दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - आज की बड़ी खबरें

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top national news today
top national news today

By

Published : Apr 11, 2021, 3:59 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कूचबिहार की घटना का राजनीतिकरण करना बेहद दुखद : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कूचबिहार की घटना का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने इसे दुखद करार दिया. उन्होंने सवाल किया कि क्या कूचबिहार की घटना के लिए ममता बनर्जी का कुछ दिन पहले का भाषण जिम्मेदार नहीं है.

2. बेड की हुई कमी तो लगाना पड़ सकता है लॉकडाउन: केजरीवाल

बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 10,732 नए केस आए हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि अगर अस्पतालों में बेड की कमी हुई, तो लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है.

3. सीबीआई ने काेर्ट में दाखिल किया जवाब, बढ़ीं लालू की मुश्किलें

बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की मुश्किलें बढ़ाने के लिए सीबीआई ने नया दांव चल दिया है. सीबीआई ने झारखंड हाई कोर्ट में जवाब पेश कर लालू प्रसाद की जमानत का विरोध किया है.

4. महाराष्ट्र में एक करोड़ से अधिक लोगों को लगाया गया कोविड रोधी टीका

महाराष्ट्र में अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है. महाराष्ट्र के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) प्रदीप व्यास ने यह जानकारी दी. बता दें कि टीकाकरण मुहिम देशभर में इस साल 16 जनवरी को शुरू हुई थी.

5. दलितों पर 'स्वभाव से भिखारी' वाली टिप्पणी के बाद बीजेपी ने टीएमसी को घेरा, EC से मिले नकवी

पश्चिम बंगाल के दलित, कमजोर व स्वभाव से भिखारी हैं का बयान देने वाले के खिलाफ केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कार्रवाई करने की मांग की. इस सिलसिले में आज उन्होंने चुनाव आयोग से मुलाकात की.

6. भ्रष्टाचार मामला : सीबीआई ने देशमुख के निजी सहायकों से पूछताछ की

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के निजी सहायकों से रविवार को पूछताछ की.

7. जम्मू-कश्मीर : संदिग्ध आतंकवादियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली, मौत

जम्मू-कश्मीर में बडगाम जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है. व्यक्ति की पहचान नासिर अहमद खान के रूप में हुई है.

8. कोरोना महामारी : कड़ाई से नियमों का पालन करें, 70 फीसदी मामले होंगे कम

मास्क, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा, तो 70 फीसदी तक कोरोना पर नियंत्रण लगाया जा सकता है. टीकाकरण और जांच की गति को बढ़ाने पर जोर दिए जाने की जरूरत है. ओवरऑल आंकड़ों की बात करें तो अमेरिका, फ्रांस, ब्राजील और बेल्जियम के बाद भारत का स्थान है. स्थिति सचमुच में बहुत ही डरावनी होती जा रही है.

9. भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर का टिकट कटा

भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने यह जानकारी दी.

10. तमिलनाडु : कांग्रेस उम्मीदवार माधव राव का काेराेना से निधन

तमिलनाडु के श्रीविल्लिपुतुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार माधव राव का आज काेराेना संक्रमण के चलते निधन हाे गया. वे पिछले महीने काेराेना संक्रमित हुए थे. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तमिलनाडु और पुडुचेरी प्रभारी सचिव ने उनके निधन पर शाेक जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details