दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - शहीदों को दी श्रद्धांजलि

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Mar 26, 2021, 4:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मुख्तार अंसारी को दो हफ्ते के अंदर पंजाब से यूपी शिफ्ट करो : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को दो हफ़्ते के अंदर पंजाब से उत्तर प्रदेश की जेल में भेजने का आदेश दिया. इस दौरान पंजाब सरकार ने यूपी सरकार की याचिका का कड़ा विरोध किया.

2. बांग्लादेश पहुंचे पीएम मोदी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री मोदी ढाका में राष्ट्रीय शहीद स्मारक पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया.

3. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अस्पताल में भर्ती, पीएम ने फोन कर जाना हाल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत अब स्थिर बनी हुई है. बांग्लादेश दौरे पर गए पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का हाल जाना.

4. निकिता हत्याकांड : आज सुनाई जाएगी दोषियों को सजा, फैसले से पहले जज का हुआ तबादला

निकिता तोमर हत्याकांड के ठीक 5 महीने बाद कोर्ट दोनों दोषियों को आज सजा सुनाई जाएगी. हालांकि उससे ठीक पहले मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश का तबादला कर दिया गया है. सजा पर बहस के बाद न्यायाधीश ने 3:30 बजे का समय दिया है.

5. जानिए टाटा-मिस्त्री विवाद का पूरा घटनाक्रम

सुप्रीम कोर्ट ने एनसीएलएटी के 18 दिसंबर, 2019 के आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें साइरस मिस्त्री को टाटा समूह के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में बहाल किया था. आइए जानते हैं टाटा-मिस्त्री विवाद की तिथिवार कहानी.

6. टाटा-मिस्त्री विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया साइरस मिस्त्री को टाटा समूह में बहाल करने का आदेश

टाटा ग्रुप को बड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एनसीएलएटी के 18 दिसंबर, 2019 के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें साइरस मिस्त्री को टाटा समूह के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में बहाल किया था.

7. पीएम मोदी ने अपना वादा पूरा कर हमें कर दिया मुरीद : बांग्लादेश के विदेश मंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर बांग्लादेश पहुंचे. कोरोना महामारी फैलने के बाद से प्रधानमंत्री का यह पहला विदेश दौरा है. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए.के. अब्दुल मोमिन ने उम्मीद जताई कि इससे दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी विकसित होगी. इसके अलावा उन्होंने कोरोना वायरस का टीका भेंट करने के लिए मोदी का आभार व्यक्त किया.

8. आपराधिक मुकदमा दर्ज कर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला नहीं घोंटा जा सकता : सुप्रीम कोर्ट

न्यायालय ने 16 फरवरी को मामले में सुनवाई पूरी की थी और कहा था फैसला बाद में सुनाया जायेगा.मुखिम के वकील ने उच्चतम न्यायालय में दलील दी थी कि तीन जुलाई 2020 को एक जानलेवा हमले से जुड़ी घटना के संबंध में किए गए पोस्ट के जरिए वैमनस्य या संघर्ष पैदा करने का कोई इरादा नहीं था.

9. केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में आज 'भारत बंद'

भारत बंद पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है. सीएम ने कहा कि हम कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि भारत बंद शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगा.

10. पहली बार पीएम मोदी को लेकर विदेशी सरजमीं पर उड़ा VVIP विमान 'एयर इंडिया वन'

बोइंग 777 को अमेरिका से मंगवाया गया है. बता दें कि इस विमान में सिर्फ भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ही यात्रा कर सकेंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर विशेष तौर पर तैयार बोइंग 777 पर सवार होकर मोदी ढाका पहुंचे. विमान से उतरने के क्रम में ही उन्होंने मास्क पहना, फिर हसीना से मुलाकात की और कुशल क्षेम साझा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details