दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - नए आईटी नियमों को केरल हाई कोर्ट में दी चुनौती

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Jul 9, 2021, 7:15 AM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पीएम ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई, लापरवाही न बरतने की दी सलाह

पीएम मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है और कहा कि हमारी जरा सी भी लापरवाही कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को कमजोर करेगी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 का संकट अभी टला नहीं है, इसलिए लापरवाही के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए.

2. LoC पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकी ढेर, दो जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एलओसी के पास सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया. इस दौरान हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए.

3. Cabinet Briefing : मोदी सरकार के बड़े फैसले, कृषि मंडियों को मिलेंगे और संसाधन

केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज पहली प्रेस वार्ता में सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया मीडिया को संबोधित कर रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा है कि सरकार ने किसानों को बड़ा लाभ देने का फैसला लिया है.

4. सात लोगों ने युवती को अगवा कर किया दुष्कर्म, सड़क किनारे फेंका

राजस्थान के अलवर में 19 साल की लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं, आरोपी पक्ष ने पीड़ित पक्ष पर मारपीट का केस दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस की अलग-अलग टीमें जांच पड़ताल कर रही है.

5. जम्मू-कश्मीर दौरे के दूसरे चरण में जम्मू पहुंचा परिसीमन आयोग

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में चुनावी कवायद को आगे बढ़ाने के लिए गठित परिसीमन आयोग अपने दौरे के दूसरे चरण में जम्मू पहुंचा. यहां भाजपा, कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और अन्य दलों के प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से मुलाकात की और एक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष परिसीमन प्रक्रिया की मांग की.

6. एनबीए ने नए आईटी नियमों को केरल हाई कोर्ट में दी चुनौती

न्यूज ब्रॉडकास्ट एसोसिएशन (NBA) ने केरल हाई कोर्ट में याचिका दायर कर नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों को चुनौती दी है. एनबीए का कहना है कि नए नियम में मीडिया की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को 'अनुचित रूप से प्रतिबंधित' करने का प्रावधान है.

7.राजभर की बीजेपी पर चुटकी, 'तुम करो तो रास-लीला, हम करें तो कैरेक्टर ढीला'

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि 'तुम करो तो रास-लीला, हम करें तो कैरेक्टर ढीला'. आखिर राजभर ने ऐसा क्यों कहा, जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

8. चीन के सीमा समझौतों को नहीं मानने से द्विपक्षीय संबंधों की बुनियाद गड़बड़ाई : जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि बीते एक साल से भारत-चीन संबंधों को लेकर बहुत चिंता उत्पन्न हुई है. क्योंकि बीजिंग सीमा मुद्दे को लेकर समझौतों का पालन नहीं कर रहा है. जिसकी वजह से द्विपक्षीय संबंधों की बुनियाद गड़बड़ा रही है.

9. विस अध्यक्ष पर टिप्पणी : शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ TMC ने दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस

पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी पर कथित टिप्पणी को लेकर तृणमूल कांग्रेस विधायक चंद्रिमा भट्टाचार्य ने नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है.

10. फिल्मी स्टाइल में ज्वेलरी शोरूम में लूट, ₹1.8 करोड़ के गहने लेकर बदमाश फरार

उत्तराखंड के हरिद्वार में बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम (robbery in jewellery showroom) से एक करोड़ 80 लाख रुपये की लूटपाट की है. यह शोरूम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के घर से थोड़ी ही दूरी पर है. हरिद्वार एसएसपी ने लूट के मामले में उप-निरीक्षक उमेश कुमार को लाइन हाजिर किया है. साथ ही ज्वालापुर कोतवाली के कोतवाल को सात दिन का अल्टीमेटम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details