दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Jul 7, 2021, 7:03 AM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

  1. मोदी 2.0 : पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज, सभी नेता पहुंचे दिल्ली

मई 2019 में 57 मंत्रियों के साथ अपना दूसरा कार्यकाल आरंभ करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल व विस्तार कर सकते हैं. जिन्हें मंत्री बनाया जाना है, उन्हें दिल्ली बुलाया जा चुका है. वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की एक रिपोर्ट.

2. स्पुतनिक वैक्सीन के लगवाने के बाद तेजप्रताप की बिगड़ी तबीयत, डॉक्टर कर रहे देखरेख

राजद नेता तेजप्रताप यादव की तबीयत खराब होने के बाद से वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं. तेजस्वी यादव ने भी उनके आवास पर जाकर अपने भाई से हालचाल जाना.
3.मंत्रिमंडल विस्तार से पहले मोदी सरकार ने बनाया नया मंत्रालय

संभावित मंत्रिमंडल विस्तार से ठीक एक दिन पहले केंद्र सरकार ने एक नया मंत्रालय बनाने की घोषणा की है. इसका नाम सहकारी मंत्रालय दिया गया है. इसका मुख्य काम सहकारिता आंदोलन को मजबूत कर उसे प्रशासनिक, कानूनी और नीतिगत ढांचा मुहैया कराना होगा.

4. ममता का मोदी पर हमला, बोलीं- मैंने बहुत पीएम देखे, लेकिन इतना बेशर्म नहीं

कोलकाता में विधानसभा में अपने भाषण के दौरान ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि केंद्र की कौशलहीन नीतियों के बावजूद हम वायरस पर लगाम लगाने में सफल रहे. हमारे बेशर्म प्रधानमंत्री ने देश को निराश किया, लेकिन टीकाकरण प्रमाणपत्रों से लेकर होर्डिंगों तक सभी में उनकी तस्वीर है. मैंने कई प्रधानमंत्री देखे हैं, लेकिन कोई भी इतना बेशर्म नहीं.

5. केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार : राजनीति के खिलाड़ी सुशील मोदी की जगह पक्की

भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी बिहार की राजनीति के एक धुरी माने जाते हैं. कई ऐसे मौके आए जब उन्होंने अपनी कुशल रणनीति की बदौलत पार्टी को जीत दिलाई. 2015 की हारी हुई बाजी को 2017 में जीतकर तब वह 'गेम चेंजर' बनकर उभरे थे, वह लालू के पाले से नीतीश को भाजपा के साथ लाए और रातों-रात एनडीए की सरकार बन गई.

6. 7 जुलाई : 125 साल पहले इन दो भाइयों ने कराई थी सिनेमा से हमारी पहचान

आज हमारा देश दुनिया के सबसे बड़े सिनेमा प्रेमियों में शुमार है. दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्में हमारे देश में बनती हैं. लेकिन भारत में सिनेमा की पहली झलक मात्र एक संयोग था. पहली बोलती फिल्म आलमारा से 35 और पहली फिल्म से 17 साल पहले भारत ने 46 सेकेंड का वो पहला वीडियो देखा जो आज के सिनेमा की नींव है. सिनेमा के संयोग की इस दिलचस्प कहानी को पढ़िये

7. नारियल की लकड़ी से बनता है भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा का रथ

भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथ नारियल की लकड़ी से बनाए जाते हैं. नारियल की लकड़ी हल्की होती है और इसे आसानी से खींचा जा सकता है. भगवान जगन्नाथ के रथ को नंदीघोष रथ के नाम से जाना जाता है.

8. चाय बागान मजदूरों के मेहनताने में वृद्धि पर असम CM का जोर

चाय बागान मजदूरों के मेहनताने में वार्षिक वृद्धि की जरूरत पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने जोर देते हुए कहा, मेरा मानना है कि तीन या चार साल का इंतजार करने के बजाए हर साल (मेहनताने में) वृद्धि की जानी चाहिए, इससे कामकाज का एक सही माहौल बना रहेगा.

9. शाही अंदाज में राजू ने मनाया जन्मदिन, जमकर की मस्ती

आगरा दिल्ली राजमार्ग पर स्थित चुरमुरा गांव स्थित में हाथी संरक्षण केंद्र में राजू नाम के एक हाथी का जन्मदिन बड़े ही अनोखे अंदाज में मनाया गया. राजू हाथी ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया और स्विमिंग पूल में खूब मस्ती की. इस खास मौके पर राजू के लिए उसकी पसंद की चीजों से बना केक तैयार किया गया था.

10. एनआईए ने अखिल गोगोई की रिहाई को गुवाहाटी उच्च न्यायालय में चुनौती दी

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने असम के शिवसागर से विधायक अखिल गोगोई की रिहाई को गुवाहाटी उच्च न्यायालय में चुनौती दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details