दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - किसान आंदोलन

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Dec 6, 2020, 7:02 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. किसान आंदोलन : नहीं बनी बात, अब 9 दिसंबर को फिर मिलेंगे

किसानों और केंद्र सरकार के बीच पांचवें दौर की बैठक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई. दोनों के बीच अगली बैठक नौ दिसंबर को होगी. शनिवार को बैठक के दौरान किसान हाथ में 'Yes' या 'No' की तख्ती लिए दिखाई दिए. वहीं राहत की बात यह है कि बैठक सकारात्मक रही है.

2. राहुल पर शरद पवार के बयान से बौखलाई कांग्रेस, दी सरकार गिराने की धमकी

महाराष्ट्र की महिला और बाल विकास मंत्री यशोमती ठाकुर ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पवार को कांग्रेस नेतृत्व पर टिप्पणी करना बंद कर देना चाहिए.

3. किसानों की सभी शंकाओं को करेंगे दूर, एमएसपी पर नहीं खतरा : कृषि मंत्री

किसानों और केंद्र सरकार के बीच पांचवें दौर की बैठक बेनतीजा रही. बैठक से पहले किसानों ने अपना रुख साफ कर दिया था. केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आठ दिसंबर को 'भारत बंद' का एलान किया है. बैठक में सरकार की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, खाद्य मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोमप्रकाश थे.

4. 10 दिसंबर को संसद की नई इमारत की नींव रखेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद की नई इमारत का 10 दिसंबर को नींव रखेंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने संसद भवन की इमारत से जुड़ी जानकारियां भी दीं.

5. असम: बागजान में प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव, मजिस्ट्रेट समेत कई जख्मी

असम के बागजान में गैस कुएं में लगी आग से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, जिसमें मजिस्ट्रेट सहित सात लोग जख्मी हो गए.

6. फाइजर ने भारत में कोविड टीके के आपातकालीन उपयोग के लिए मांगी मंजूरी

यूके में कोविड टीके के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद फाइजर ने भारत में भी आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है.

7. किसान आंदोलन ने फल विक्रेता की बदली किस्मत

राजधानी की सीमा पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन ने महामारी के बीच घाटे में चल रहे एक फल विक्रेता के लिए उम्मीद की किरण ला दी है. दंपती अब किसानों द्वारा खाली किए गए खाने के डिब्बों को इकट्ठा करते हैं. इससे उनको 200 रुपये से लेकर 500 रुपये की आमदनी होती है.

8. एमपी में अमेरिका जैसी बेरहमी! चीखता रहा मजदूर, चेहरे पर पैर रख पीटते रहे

23 मई को अमेरिका के मिनेसोटा में एक निहत्थे अफ्रीकी-अमेरिकी की घुटनों से गर्दन दबाई गई. वह रहम की भीख मांगता रहा कि 'मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही है, मैं मर जाउंगा', लेकिन अफसर नहीं माना. युवक की मौत हो गई. अब इंदौर में भी ऐसा मामला सामने आया है. फर्क बस इतना है कि वहां बेरहमी पुलिस अफसर ने की थी. यहां स्टोन खदान के सुपरवाइजर ने मजदूर के साथ. गनीमत ये रही कि मजदूर की जान बच गई.

9. पुलिस की सहायता के लिए बनाया गया था होमगार्ड विभाग

नागरिक गड़बड़ी और सांप्रदायिक दंगों को नियंत्रित करने में पुलिस की सहायता के लिए होम गार्ड विभाग की स्थापना की गई थी. आज होमगार्ड विभाग 74वां स्थापना दिवस मना रहा है.

10. महामारी से सबसे अधिक बच्चे प्रभावित, यूनिसेफ कर रहा ये प्रयास

दुनियाभर के मानवीय आपात स्थितियों में रह रहे बच्चों के लिए यूनिसेफ हर वर्ष मानवीय अपील करता है. आइए देखते हैं कि वर्ष 2021 में बच्चों के लिए यूनिसेफ ने क्या मानवीय अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details