दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM

By

Published : May 31, 2021, 7:01 PM IST

हैदराबाद :देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

  1. पश्चिम बंगाल : अलपन बंद्योपाध्याय बने मुख्य सलाहकार, एचके द्विवेदी अगले मुख्य सचिव

लपन बंद्योपाध्याय (Alapan Bandopadhyay) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के मुख्य सलाहकार (Chief Advisor) होंगे. उन्होंने मुख्य सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है. सरकार ने हरे कृष्ण द्विवेदी को नया मुख्य सचिव बनाया है. इसके अलावा गृह सचिव के रूप में बीपी गोपालिका की नियुक्ति की गई है.

2. पंजाब कांग्रेस में आंतरिक कलह जारी, 25 विधायक पहुंचे दिल्ली

पंजाब कांग्रेस में जारी आंतरिक कलह के बीच 25 विधायक आज केंद्रीय आलाकमान से मिलने दिल्ली पहुंचे है. जहां वे एक तीन सदस्यीय टीम के सामने अपनी बात रखेंगे.

3.ब्लैक फंगस पर नीति बनाएं केंद्र और दिल्ली सरकार : दिल्ली हाईकोर्ट

ब्लैक फंगस पर नीति बनाने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार से कहा है कि दवाओं की कमी रहने तक मरीजों के कुछ वर्गों को छोड़कर नीति बनाई जाए.

4.शशिकला को वापस पार्टी में नहीं लिया जाएगा : अन्नाद्रमुक

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की करीबी रहीं वीके शशिकला ने अन्नाद्रमुक पर नियंत्रण हासिल करने की कोशिश करने का संकेत दिया है. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए अन्नाद्रमुक ने कहा है कि शशिकला को वापस पार्टी में नहीं लिया जाएगा.

5.जीडीपी : 2020-21 में 7.3 फीसदी गिरी भारतीय अर्थव्यवस्था

सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था में 2019-20 में 4 प्रतिशत की वृद्धि के मुकाबले 2020-21 में 7.3 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.

6.राजद्रोह मामले में समाचार चैनलों के खिलाफ आंध्र पुलिस की कार्रवाई पर SC ने लगाई रोक

उच्चतम न्यायालय ने कथित राजद्रोह को लेकर दो तेलुगू समाचार चैनलों (टीवी 5 और एबीएन आंध्रज्योति) के खिलाफ आंध्र प्रदेश पुलिस के कोई भी दंडात्मक कार्रवाई करने पर सोमवार को रोक लगा दी. समाचार चैनलों ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के बागी सांसद के रघु राम कृष्ण राजू के आपत्तिजनक भाषण का प्रसारण किया था.

7.कभी बाबा रामदेव का करीबी रहा पहलवान सुशील, किया था पतंजलि का विज्ञापन

योगगुरु बाबा रामदेव इन दिनों विवादित बयानों को लेकर खूब चर्चा में हैं. अब हत्या के आरोप में गिरफ्तार सुशील कुमार से भी उनका कनेक्शन सामने आया है. सुशील कुमार पतंजलि के कई विज्ञापन कर चुका है.

8.Vidhan Sabha Election: संगठन को मजबूत करने के लिए मायावती कर रहीं मंथन

विधानसभा चुनावों (Vidhan Sabha Election) को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हैं. बसपा प्रमुख मायावती (mayawati) भी अपनी पार्टी को विधानसभा चुनावों को लेकर तैयार करने में जुट गई हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं.

9.UP सरकार का फैसला : अब 61 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील, घर-घर बच्चों को पहुंचायी जाएगी दवा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना महामारी से प्रदेश को सुरक्षित रखने की दिशा में लगातार किए जा रहे प्रयासों के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. वर्तमान में 37 हजार 44 कोरोना के ऐक्टिव केस हैं. कोरोना से रिकवरी दर 96.6% हो गई है. बीते 24 घंटे में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर मात्र 0.5 फीसदी रही.

10.ट्विटर के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज, बच्चों के लिए बताया असुरक्षित

एनसीपीसीआई अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने ट्विटर को बच्चों के लिए असुरक्षित बताते हुए इसके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details