दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - खबरों पर एक नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Dec 21, 2020, 7:01 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. वयोवृद्ध कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

वयोवृद्ध कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का निधन हो गया है. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने शोक व्यक्त किया.

2. पत्नी सुजाता के TMC में जाने से भड़के भाजपा सांसद, कहा- दूंगा तलाक

पश्चिम बंगाल में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व राजनीतिक उठा-पटक जारी है. ताजा घटनाक्रम में भाजपा सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल खान टीएमसी में शामिल हो गईं. इसके बाद सौमित्र ने कहा है कि राजनीति के कारण उनकी शादी खत्म हो गई. सौमित्र ने कहा कि वे तलाक के लिए नोटिस भेजेंगे. बता दें कि 2019 में सौमित्र की जीत में सुजाता की भूमिका महत्वपूर्ण रही थी.

3. बिहार : कार्यकर्ताओं से बोले तेजस्वी, तैयार रहें...2021 में फिर से होगा चुनाव

तेजस्‍वी यादव की अध्यक्षता में राजद ने विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार की समीक्षा की. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. इसके बाद से बिहार की राजनीति में भूचाल आना तय माना जा रहा है.

4. ममता के 'आउटसाइडर' वाले बयान पर भड़के राज्यपाल, बताया 'असंवैधानिक संस्कृति'

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर टिप्पणी की है. उन्होंने बिना ममता बनर्जी का नाम लिए उनसे संविधान पढ़ने की अपील की.

5. किसानों के लिए फिर लगा पिज्जा लंगर, खाने के लिए लंबी कतार

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में किसानों के खानपान और आराम के लिए एक से बढ़कर एक सहूलियतों वाली खबरें पढ़ने और देखने को मिल रही हैं. आज इसी कड़ी में पिज्जा लंगर लगाया गया.

6. ब्रिटेन से भारत आने वाली सभी उड़ानों पर 31 दिसंबर तक रोक

भारत ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी है, सरकार ने यह कदम यूके में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर उठाया है.

7. शुभेंदु अधिकारी ने बिना किसी दबाव के छोड़ी तृणमूल, इस्तीफा स्वीकार : प. बंगाल विस स्पीकर

पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी ने विधानसभा स्पीकर से मुलाकात की. स्पीकर बिमान बनर्जी ने टीएमसी से इस्तीफे के बाद शुभेन्दु को आज उनके सामने पेश होने के लिए कहा था.

8. कृषि कानूनों पर गतिरोध : एक और किसान ने की आत्महत्या की कोशिश, भूख हड़ताल जारी

संत बाबा राम सिंह के बाद सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने आत्महत्या करने की कोशिश की. किसान ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. किसान निरंजन सिंह पुत्र किशन सिंह उम्र 65 साल वाशी तरनतारन पंजाब का रहने वाला है. फिलहाल उसे गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है

9. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने पीएम मोदी की प्रशंसा की, जानिए कारण

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा है कि भारत ने अपने बुनियादी ढांचे में वृद्धि की है और मैं इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों को बधाई देता हूं.

10. गृह मंत्री शाह ने झूठ का पुलिंदा रखा, नहीं कर रहे निष्पक्ष बात : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह एक दल के होकर बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि उनका झूठ बोलना शोभा नहीं देता. ममता ने कहा है कि वे गृह मंत्री के हर सवाल का जवाब देंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details