हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. रेल से यूपी पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद, बोले- सैलरी 5 लाख, पर पौने तीन लाख टैक्स में चला जाता है
रेल यात्रा कर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंचे. यूपी के झिंझक में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि ट्रेन का ठहराव यहां नहीं होता है तो ट्रेन रोकी जाती है. कभी-कभी इतने आवेश में आ जाते हैं कि ट्रेन में आग लगाने की कोशिश भी करते हैं. उन्होंने एक नागरिक के रूप में टैक्स अदा करने के संदर्भ में कहा कि राष्ट्रपति सबसे अधिक सैलरी लेने वाला कर्मचारी है तो पौने तीन लाख रुपये महीने टैक्स भी देते हैं.
2. 'भारत में अमेरिका का कानून', ट्विटर से इसी बात का विरोध
ट्विटर और भारत सरकार के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है. एक तरफ भारत ने जहां साफ कर दिया है कि उसे आईटी के नए कानून का पालन करना ही होगा, वहीं दूसरी ओर ट्विटर ने कहा है कि उसने अपने नियम बना रखे हैं, वह उसके आधार पर ही चलेगा. इन्हीं विवादों के बीच आज केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट एक घंटे के लिए बंद कर दिया गया था. ट्विटर ने कहा कि प्रसाद के खिलाफ डीएमसीए के तहत शिकायत मिली थी. यह अमेरिकी कानून है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर अमेरिका कानून के तहत भारत में कैसे कार्रवाई की जा सकती है.
3. चीन के साथ तनातनी के बीच पश्चिमी वायु कमान को वायुसेना प्रमुख का आदेश, पूरी तरह रहें तैयार
पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के बीच गतिरोध जारी है. गतिरोध को कम करने के लिए चीन भारत के साथ बातचीत में जुटा है. वहीं दूसरी तरफ एलएसी पर सैन्य ताकत को बढ़ा रहा है. इसी बीच वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने पश्चिमी वायु कमान को सर्वोच्च स्तर की तैयारी रखने को कहा है.
4. किसान मना रहे, 'खेती बचाओ, लोकतंत्र बचाओ' दिवस
किसान आज पूरे भारत मे 'खेती बचाओ, लोकतंत्र बचाओ' दिवस मना रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन का कहना है कि ढांसा से कुछ किसान दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलने जाएंगे. प्रदर्शन के दौरान किसी तरह का दुर्व्यवहार किया गया तो बॉर्डर पर बैठे किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे.
5. गुपकार गठबंधन के नेताओं से मोदी की बैठक पर बोले दिग्विजय सिंह , 'कदम पहले उठाते तो नहीं होती समस्या'