दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Dec 27, 2020, 1:02 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. किसान आंदोलन का 32वां दिन, सरकार से बातचीत के लिए तैयार किसान संगठन

नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान बीते 1 महीने से आंदोलन कर रहे हैं और नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. जिसके मद्देनजर दिल्ली के अन्य राज्यों से लगने वाली सीमाओं पर लगातार सुरक्षा इंतजाम किया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के हरियाणा के फरीदाबाद से लगने वाली सीमा बदरपुर बॉर्डर पर भी सुरक्षा इंतजाम लगातार किया जा रहा है. हालांकि यहां पर ट्राफिक सामान्य रूप से चल रहा है.

2. 'मन की बात' में बोले पीएम- अर्जुन ने प्रश्न किया, तभी संसार को गीता का ज्ञान मिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी पर प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. यह इस कार्यक्रम का 72वां और 2020 का आखिरी संस्करण है. इस दौरान उन्होंने गुरु गोविंद सिंह के बलिदानों से लेकर देश में वन्यजीव संरक्षण के साथ-साथ कई विषयों पर अपनी बात रखी.

3. पूर्वोत्तर दौरे का दूसरा दिन, इंफाल पहुंचे शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम और मणिपुर के दौरे पर हैं. मां कामाख्या के दर्शन करने के बाद अब शाह इंफाल पहुंचे चुके हैं, जहां मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया.

4. कर्नाटक : भीषण सड़क हादसे में पांच की मौत, सात घायल

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और सात अन्य घायल हो गए है.

5. कर्नाटक में ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी

कर्नाटक में आज यानी रविवार को ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सर्दी में भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है. मतदान केंद्रों में पहुंच कर लोग अपना वोट डाल रहे हैं.

6. हरियाणा में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, मतदाताओं में भारी उत्साह

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर संक्रमण रोकने के लिए तमाम एहतियाती उपायों और कड़ी सुरक्षा के बीच हरियाणा में नगर निकाय चुनाव में आज मतदान जारी है. नगर पालिका समिति, इंद्री (करनाल) के वार्ड नंबर सात, भूना (फतेहाबाद) के 13, राजौंद (कैथल) के 12, नगरपालिका परिषद फतेहाबाद के 14 और नगरपालिका परिषद सिरसा के वार्ड नंबर 29 के लिए उपचुनाव भी हो रहे हैं.

7. उत्तर भारत में शीतलहर, मौसम विभाग ने दी शराब से तौबा करने की सलाह

भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन में उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है, ऐसे में घर में बैठे-बैठे या नए साल की पार्टी में शराब पीना बहुत नुकसानदेह हो सकता है.

8. 27 दिसंबर का इतिहास : यूरोप के दो शहरों पर चरमपंथियों का हमला

27 दिसंबर का दिन कहने को तो साल के बाकी दिनों की तरह 24 घंटे का एक सामान्य दिन ही है, लेकिन 27 दिसंबर के दिन इटली के रोम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुए पहले हमले में छह बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं. इस घटना में तीन बंदूकधारियों सहित कुल 13 लोग मारे गए थे.

9. पाक से आ रहे ड्रोन को रोकने के लिए भारत ने विकसित की एंटी-आरएफ टेक्नोलॉजी

पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स द्वारा उड़ाए गए ड्रोन के लिंक को तोड़कर खतरे को नियंत्रित करने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की मदद के लिए एक एंटी-रेडियो फ्रीक्वेंसी (आरएफ) ट्रांसमिशन सिस्टम विकसित किया जा रहा है. लाइव ट्रायल शुरू कर दिया गया है और दूसरा पायलट रन बस अभी खत्म हुआ है.

10. अरुणाचल के बर्फीले मौसम में चीन को मुंह तोड़ जवाब दे रहे आईटीबीपी के जवान

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश के संवेदनशील तवांग सेक्टर में आईटीबीपी जवान वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अलर्ट मोड में हैं और चीन को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details