दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जांच के बाद ही राम स्वरूप शर्मा की मौत सच आएगा सामने : आनंद स्वरूप - राम स्वरूप शर्मा

सांसद राम स्वरूप शर्मा के बेटे आनंद स्वरूप ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उनके पिताजी की मौत की सही वजह पुलिस जांच में ही सामने आ सकती है. उन्हें भी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और दिल्ली पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. आनंद स्वरूप ने बताया कि आज सुबह 8 बजे उन्हें इस बात की सूचना मिली और उसके बाद उन्होंने पीए से फोन पर बात की जिसके बाद यह दुखद समाचार प्राप्त हुआ.

आनंद स्वरूप
आनंद स्वरूप

By

Published : Mar 17, 2021, 5:49 PM IST

शिमला :हिमाचल प्रदेश की मंडीसंसदीय सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद राम स्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत की खबर के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं, राम स्वरूप शर्मा के पैतृक गांव जलपेहड़ स्थित निवास स्थान पर परिजनों का तांता लग गया है. रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है और हर कोई इस घटना से स्तब्ध नजर आ रहा है.

सांसद राम स्वरूप शर्मा के बेटे आनंद स्वरूप ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में बताया कि उनके पिताजी की मौत की सही वजह पुलिस जांच में ही सामने आ सकती है. उन्हें भी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और दिल्ली पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

'दिल्ली स्थित निवास स्थान पर पीए और कुक ही मौजूद थे'

आनंद स्वरूप ने बताया कि आज सुबह 8 बजे उन्हें इस बात की सूचना मिली और उसके बाद उन्होंने पीए से फोन पर बात की जिसके बाद यह दुखद समाचार प्राप्त हुआ. उन्होंने बताया कि दिल्ली स्थित निवास स्थान पर पीए और कुक ही मौजूद थे, जबकि कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी.

आनंद स्वरूप का बयान

हॉर्ट की बीमारी से जूझ रहे थे और उन्हें स्टेंट भी पड़े थे

आनंद स्वरूप के अनुसार उनके पिताजी पिछले कुछ समय से हॉर्ट की बीमारी से जूझ रहे थे और उन्हें स्टेंट भी पड़े थे, लेकिन वह नियमित रूप से अपना उपचार करवा रहे थे और अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी ज्यादा सजग थे. उन्होंने कहा कि परिवार में सबकुछ ठीक चल रहा था. माताजी धार्मिक यात्रा पर गए थे और वहां से वापिस दिल्ली आना था जिसके बाद उन्होंने भी घर ही आना था.

पढ़ें - भारत में 19 करोड़ से ज्यादा लोग दिमागी रूप से बीमार : रिपोर्ट

मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात या कल सुबह तक राम स्वरूप शर्मा का शव उनके पैतृक गांव जलपेहड़ पहुंचने की उम्मीद है. कल उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा जिसमें सीएम जयराम ठाकुर सहित अन्य नेतागण मौजूद होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details