कर्नाटक में महिला किसान के खेत से ₹2.5 लाख के टमाटर चोरी, FIR दर्ज - टमाटर चोरी
कर्नाटक में एक महिला किसान के खेत से ढाई लाख रुपए के टमाटर चोरी हो गए हैं. पीड़ित किसान धारिणी ने पुलिस में शिकायत की है. मामला कर्नाटक के हासन जिले का है. पीड़ित किसान धारिणी ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि टमाटर की फसल के लिए उन्होंने कर्जा भी लिया था.
टमाटर चोरी
By
Published : Jul 6, 2023, 1:15 PM IST
हासन:कर्नाटक के हासन में चोरी की एक अनोखी घटना देखने को मिली है. यहां एक महिला के खेत से कथित तौर पर 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गए. चोर कथित तौर पर मंगलवार रात हासन जिले के गोनी सोमनहल्ली गांव स्थित खेत से 50-60 बोरा टमाटर लेकर फरार हो गए. महिला किसान धारिणी की शिकायत पर हलेबीडु पुलिस स्टेशन में चोरी का मामला दर्ज किया गया है.
पीड़ित धारिणी ने कहा कि चोरी तब हुई जब टमाटर की कीमत 120 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर पहुंचने के बाद वे फसल काटकर बेंगलुरु के बाजार ले जाने की योजना बना रहे थे. धारिणी ने कहा कि चोरों ने टमाटर की 50-60 बोरियां चुरा लीं और बाकी फसल को नष्ट कर दिया है. उन्होने बताया कि टमाटर उगाने के लिए कर्ज लिया था. हमारी फसल अच्छी थी और संयोग से कीमतें भी अधिक थीं. उनके बेटे ने भी सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई और जांच की मांग की है.
हलेबीडू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. हलेबिदु पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमारे पुलिस स्टेशन में टमाटर लूट का यह पहला मामला दर्ज किया गया है. धारिणी ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ दो एकड़ जमीन पर टमाटर उगाए थे जो कथित तौर पर चोरी हो गए. अन्य राज्यों की तरह, कर्नाटक में भी हाल के दिनों में टमाटर की कीमतें बहुत तेजी से बढ़ी हैं. बेंगलुरु में टमाटर की कीमतें 101 से 121 रुपये प्रति किलोग्राम तक हैं.
₹130-₹140 प्रति किलो टमाटर:पूरे देश में टमाटर की बढ़ी कीमतों ने रसाई का जायका बिगाड़ दिया है. देशभर में टमाटर ₹100 या इससे ज्यादा कीमत पर बिक रही है. वहीं, हिमाचल के सोलन सब्जी मंडी में टमाटर की कीमत ने इतिहास रच दिया है. सोलन सब्जी मंडी में पहली बार ₹2555 प्रति क्रेट टमाटर बिका. ऐसे में सोलन मंडी में टमाटर की होलसेल रेट 100 रुपये किलो है तो वहीं, खुदरा मार्केट में टमाटर ₹130 से ₹140 रुपये किलो बिक रहा है.