कोरबा:टमाटर के आसमान छूते दाम को लेकर देश भर में चर्चा है. आमतौर पर 20 रुपए प्रति किलो मिलने वाला टमाटर इन दिनों 100 के पार चल रहा है. सब्जी बनाने में अब तो टमाटर के विकल्पों का इस्तेमाल हो रहा है. अब इसके बिना ही पकवान तैयार किए जा रहे हैं. कुछ दिलेर लोग ऐसे भी हैं, जो स्वाद के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं. ऐसे मस्तमौला ग्राहकों के लिए सब्जी दुकानदार रिस्क लेकर टमाटर स्टाॅक कर रहे हैं, जिन पर अब चोरों की नजर है. मानिकपुर क्षेत्र में 11 जुलाई की रात सब्जी दुकानदार कैलाश चंद्र ठाकुर के घर से 25 किलो टमाटर की चोरी हो गई है. दुकानदार ने बुधावर को इसकी शिकायत बाकायदा मानिकपुर पुलिस चौकी में दर्ज कराई है, जिस पर जांच भी शुरू कर दी गई है.
150 रुपए किलो तक बिक रहा टमाटर:टमाटर के दाम बढ़ते ही चोरों के लिए अब टमाटर सॉफ्ट टारगेट बन गया है. टमाटर का स्टॉक करने वालों को अब और भी ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. कोरबा शहर के मानिकपुर क्षेत्र में सब्जी दुकानदार कैलाश चंद्र ठाकुर ने अपने घर में 5 कैरेट (125 किलो) टमाटर स्टॉक करके रखा था. कैलाश साप्ताहिक बाजारों में टमाटर का व्यवसाय करते हैं. कैलाश का निवास मानिकपुर चौकी क्षेत्र के सुभाष ब्लॉक में अय्यप्पा मंदिर के पीछे है. यहां 5 कैरेट टमाटर में से 11 जुलाई की रात एक कैरेट यानी 25 किलो टमाटर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है.