सोलन: टमाटर की कीमतें अभी भी 150 रुपए से ज्यादा हैं और इसमें फिलहाल राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. माना जा रहा है कि अभी टमाटर की कीमतें और बढ़ सकती हैं. ऐसे में टमाटर के दाम आपकी जेब अभी और ढीली कर सकते हैं. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं आइए जानते हैं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में जहां 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. वहीं, किसानों की फसलों को भी नुकसान देखने को मिला है. देशभर में इन दिनों टमाटर की सप्लाई हिमाचल से की जा रही है. जिससे किसानों को बेहतर दाम भी मिले हैं, लेकिन पिछले 3 दिनों से लगातार हुई बारिश के कारण किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.
किसानों को मिल रहे अच्छे दाम: सब्जी मंडी सोलन में टमाटर की सप्लाई कम पहुंच रही है. वहीं, देश भर की बड़ी मंडियों में टमाटर की डिमांड ज्यादा है. कालका शिमला NH पांच पर वाहनों की आवाजाही बंद होने के कारण पंजाब, राजस्थान, बेंगलुरु, हरियाणा के आढ़ती सब्जी मंडी सोलन में नहीं पहुंच पा रहे हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी किसान टमाटर की फसल मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. कारण यह है कि टमाटर कम पहुंच रहा है और इसके दाम किसानों को ज्यादा मिल रहे हैं. डिमांड ज्यादा होने के कारण किसानों को टमाटर के अच्छे दाम मिल रहे हैं. सब्जी मंडी सोलन में मंगलवार को किसानों को टमाटर के दाम प्रति क्रेट ₹2000 से ₹3300 तक मिले हैं. बता दें कि एक क्रेट में 24 से 25 किलो टमाटर होते हैं. गौर रहे कि मंडी में प्रति क्रेट 3300 रुपये बिकी है. यानि खरीदार को 132 रुपये किलो के हिसाब से टमाटर मिले हैं. जब यही टमाटर बाजार में जाएगा तो ये और महंगा मिलेगा.
ये भी पढ़ें-Tomato Price Drop in Solan: सब्जी मंडी सोलन में गिरे टमाटर के दाम, खराब क्वालिटी बनी वजह
आने वाले समय में कीमत में होगी और बढ़ोतरी:सब्जी मंडी सोलन में टमाटर का व्यापार कर रहे आढ़ती जगदीश ने बताया कि पिछले कई वर्षों की तुलना में टमाटर के इस साल किसानों को बढ़िया मिले हैं. पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते किसानों की टमाटर की फसल खेतों में ही खराब हुई है. जिस कारण अब आने वाले दिनों में टमाटर के दाम बढ़ने की संभावना और बढ़ चुकी है. माना यह भी जा रहा है कि किसानों को प्रति क्रेट ₹4000 तक मिल सकते हैं, क्योंकि बाहरी राज्यों में डिमांड ज्यादा है और अब फसल कम होने से किसानों को बेहतर दाम मिल सकते हैं.