अमरावती :आंध्र प्रदेश में टमाटर के दाम दोहरे शतक के करीब पहुंच रहे हैं. अन्नामैया जिले के मदनपल्ले बाजार में शनिवार को टमाटर की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. एक किलो टमाटर की कीमत 196 थी.
हालांकि, व्यापारियों और अधिकारियों का कहना है कि टमाटर की कीमत में वृद्धि का मुख्य कारण बाहरी क्षेत्रों में उपज की कमी और मदनपल्ले क्षेत्र में देर से सीजन है, जिससे कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर दर्ज की जा रही हैं.
व्यापारियों ने कहा कि शनिवार को मदनपल्ले बाजार में केवल 253 टन माल आया. नतीजतन, बाजार में पहली किस्म के टमाटर की कीमत 160 रुपये से बढ़कर 196 रुपये और दूसरी किस्म के टमाटर की कीमत 120 रुपये से बढ़कर 156 रुपये हो गई है. साथ ही 25 किलो की टोकरी की कीमत 4500 रुपये से लेकर 4900 रुपये तक है.