दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Tomato Price Hike: टमाटर की कीमत ने रचा इतिहास! सोलन सब्जी मंडी में पहली बार बिका ₹2555 प्रति क्रेट - Himachal tomato price

हिमाचल के सोलन सब्जी मंडी में पहली बार टमाटर ₹2555 प्रति क्रेट बिका है. जिससे टमाटर की होलसेल रेट ₹100 प्रति किलो हो गई है. ऐसे में खुदरा बाजार में टमाटर की कीमत और बढ़ने की संभावना है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 4, 2023, 12:32 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 2:28 PM IST

सोलन सब्जी मंडी में टमाटर की कीमत

सोलन:पूरे देश में टमाटर की बढ़ी कीमतों ने रसाई का जायका बिगाड़ दिया है. देशभर में टमाटर सौ रुपये या इससे ज्यादा कीमत पर बिक रही है. वहीं, हिमाचल के सोलन सब्जी मंडी में टमाटर की कीमत ने इतिहास रच दिया है. सोलन सब्जी मंडी में पहली बार ₹2555 प्रति क्रेट टमाटर बिक रहा है. ऐसे में सोलन मंडी में टमाटर की होलसेल रेट 100 रुपये किलो है तो वहीं, खुदरा मार्केट में टमाटर ₹130 से ₹140 रुपये किलो बिक रहा है.

देशभर से आढ़ती पहुंच रहे सोलन: हिमाचल प्रदेश में टमाटर का सीजन इन दिनों जोरो शोरों से चल रहा है. देशभर की बड़ी मंडियों के आढ़ती इन दिनों सब्जी मंडी सोलन में टमाटर की खरीद के लिए पहुंच रहे हैं. बेंगलुरु, राज्यस्थान, यूपी, पंजाब, हरियाणा के आढ़ती इन दिनों सोलन सब्जी मंडी से टमाटर लेकर जा रहे हैं. सोलन सिरमौर में लगने वाली टमाटर की हिमसोना वैरायटी के दाम इन दिनों किसानों को बेहतर मिल रहे हैं.

टमाटर की कीमत ने बनाया इतिहास: मंगलवार को सब्जी मंडी सोलन में इतिहास में पहली बार टमाटर प्रति क्रेट ₹2555 बिका है. जिससे, मंडी में टमाटर ₹100 किलो तक जा पहुंचा है. आने वाले दिनों में भी टमाटर के दाम बढ़ने की संभावना आढ़तियों ने जताई है. सोलन सब्जी मंडी में रोजाना 8 से 10 हजार क्रेट टमाटर की पहुंच रही है. सोलन में टमाटर सिरमौर, शिमला और सुंदरनगर के निचले क्षेत्रों से पहुंच रहा है.

प्रति क्रेट टमाटर की कीमत ₹2555: सब्जी मंडी सोलन में रोजाना टमाटर की बोली ₹1300 से शुरू होकर ₹2000 तक पहुंच रही थी, लेकिन मंगलवार को यही बोली ₹1500- ₹1800 से शुरू होकर ₹2555 तक पहुंच गई. जहां महंगी टमाटर मिलने से ग्राहक परेशान हैं. वहीं, किसान टमाटर के बेहतर दाम मिलने से खुश नजर आ रहे हैं.

सोलन सब्जी मंडी में टमाटर की कीमत ₹2555 प्रति क्रेट

किसानों को मिल रहा बेहतर दाम: आढ़ती अरुण परिहार और किशोर कुमार ने कहा साल 2001 से वे सब्जी मंडी सोलन में टमाटर का व्यापार कर रहे हैं, लेकिन इतिहास में पहली बार आज सब्जी मंडी में किसानों को टमाटर के बढ़िया दाम मिले हैं. राज्यस्थान, बंगलुरू में टमाटर ना होने की वजह से वहां के आढ़ती टमाटर लेने के लिए सब्जी मंडी सोलन में पहुंच रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले एक-दो सप्ताह तक इसी तरह से किसानों को बेहतर दाम टमाटर के मिलते रहेंगे. उन्होंने कहा आज सब्जी मंडी सोलन में टमाटर प्रति क्रेट ₹2555 तक बिका है.

टमाटर के दामों में बढ़ोतरी

टमाटर की कीमत 100 के पार: वहीं, सब्जी मंडी सोलन में अगर औसतन टमाटर के दामों की बात की जाए तो किसानों को प्रति क्रेट टमाटर के ₹1800 से ₹2000 के बीच में दाम मिल रहे हैं. जो, अब ₹100 प्रति किलो तक जा पहुंचा है. कारण यह भी माना जा रहा है कि देशभर में बारिश कम होने की वजह से कहीं फसल कम हुई है तो कहीं पर बारिश अधिक होने की वजह से फसल पूरी तरह से खराब हो चुकी है. देशभर में टमाटर के दाम बढ़ने से इस बार किसानों को इसका लाभ मिल रहा है.
ये भी पढ़ें:Tomato Price Hike: टमाटर की लाली ने बढ़ाए लाल सोना के दाम, मंडी में 90 से 95 रुपये प्रति किलो भाव

Last Updated : Jul 4, 2023, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details