दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल की मंडी में टमाटर के आगे फीकी पड़ी सेब की लाली, टमाटर की कीमतों के आगे सेब पानी-पानी - टमाटर के भाव

हिमाचल प्रदेश की मंडियों में सेब से महंगा टमाटर बिक रहा है. जी, हां टमाटर सब्जी मंडी में 1800 से ₹2300 प्रति क्रेट तक बिक रहा है. पढ़ें पूरी खबर... (Tomato Price Hike) (Tomato Price in India).

Tomato Price Hike
हिमाचल की मंडी में टमाटर के आगे फीकी पड़ी सेब की लाली

By

Published : Jul 3, 2023, 9:01 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 10:03 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में जुलाई महीना शुरू होते ही प्रदेश में सेब सीजन की शुरुआत भी हो चुकी है. जून माह में हिमाचल प्रदेश में टमाटर का सीजन शुरू हुआ था. जिसके अब तक किसानों को बेहतर दाम मिल रहे हैं, लेकिन सेब सीजन की शुरुआत होते ही यह देखने में मिल रहा है कि सेब से महंगा अब टमाटर मंडी में बिक रहा है. टमाटर प्रति किलो 90 से ₹95 सब्जी मंडी में बिक रहा है तो वहीं, सेब प्रति किलो ₹70 से ₹80 तक बिक रहा है. सेब से हिमाचल की आर्थिकी को बढ़ावा मिलता है, लेकिन इस बार यह कहा जा सकता है कि टमाटर भी हिमाचल की आर्थिकी को बढ़ावा देने के लिए एक अहम योगदान निभा रहा है.

1800 से 2300 रुपये प्रति क्रेट बिक रहा टमाटर:हिमाचल प्रदेश में जून माह से टमाटर का सीजन शुरू हो जाता है और इसके किसानों को बेहतर दाम भी मिलते हैं, लेकिन इस बार लगातार हो रही बारिश के चलते देशभर में टमाटर की फसल कम हुई है. जिसकी वजह से दामों में इजाफा देखने को मिला है. टमाटर की शुरुआत सीजन में प्रति क्रेट टमाटर 800 से ₹900 बिक रहा था, लेकिन आज वही टमाटर सब्जी मंडी में 1800 से ₹2300 प्रति क्रेट तक बिक रहा है.

हिमाचल प्रदेश की मंडियों में सेब से महंगा टमाटर बिक रहा है.

सप्लाई बढ़ी तो मिल रहे बेहतर दाम:कारण यह माना जा रहा है कि देश की बड़ी मंडियों बेंगलुरु, राजस्थान, हरियाणा में टमाटर की कमी है और इन मंडियों में टमाटर नहीं पहुंच पा रहा है. ऐसे में हिमाचल का पहाड़ी टमाटर देश की बड़ी मंडियों की मांग को पूरा कर रहा है. सप्लाई बढ़ने से किसानों को भी इसके बेहतर दाम मिल रहे हैं. रोजाना देश भर की बड़ी मंडियों के आढ़ती सब्जी मंडी सोलन में पहुंच रहे हैं और बोली के माध्यम से किसानों को टमाटर के दाम दे रहे हैं. पिछले साल की अगर बात की जाए तो पिछले साल सब्जी मंडी में टमाटर शुरुआती सीजन से ₹500 प्रति क्रेट से बिकना शुरू हुआ था और अब तक सब्जी मंडी में टमाटर का रेट 1600- ₹1700 तक था, लेकिन इस बार डिमांड ज्यादा होने के चलते टमाटर के दामों में इजाफा देखने को मिला है.

सब्जी मंडी सोलन की आढ़ती अरुण परिहार और किशोर कुमार का कहना है कि सब्जी मंडी सोलन में टमाटर का सीजन इन दिनों बेहतर चल रहा है. बारिश होने की वजह से देश भर की बड़ी मंडियों में बेंगलुरु का टमाटर नहीं पहुंच पा रहा है. जिस कारण उन बड़ी मंडियों को टमाटर की सप्लाई हिमाचल से की जा रही है. आने वाले 2 सप्ताह तक किसानों को ₹1800 से लेकर ₹2300 प्रति क्रेट तक दाम मिलने वाले हैं.

देश भर की बड़ी मंडियों के आढ़ती सब्जी मंडी सोलन में पहुंच रहे हैं और बोली के माध्यम से किसानों को टमाटर के दाम दे रहे हैं.

सेब से महंगा टमाटर: वहीं, दूसरी तरफ अब हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन भी शुरू हो चुका है. सरकार यह दावा कर रही है कि इस बार किसान बागवानों को बेहतर दाम सेब की फसल के मिलेंगे, लेकिन यह देखने में आ रहा है कि सेब से महंगा टमाटर मंडी में बिक रहा है. सेब सीजन की शुरूआत में किसानों को प्रति किलो सेब के ₹70 से ₹80 किलो तक दाम मिल रहे हैं. ग्रेडिंग के हिसाब से मंडियों में सेब को लिया जा रहा है. हालांकि किलो के हिसाब से सेब लिए जाने की बात को लेकर इन दिनों आढ़ती और बागवान दोनों ही परेशान नजर आ रहे हैं और इसका हल निकालने की बात भी कही जा रही है.

ये भी पढ़ें-Tomatoes in Ration Shops : राशन की दुकान पर 60 रुपये किलो टमाटर, जानिए किस राज्य ने उठाया कदम

हिमाचल प्रदेश में इस बार बारिश होने के चलते सेब की फसल कम हुई है. इसको लेकर आढ़तियों द्वारा यह संभावना जताई जा रही है कि बागवानों को सेब के दाम बेहतर मिलेंगे. हालांकि पिछले साल के अगर बात की जाए तो पिछले साल मंडी में सेब प्रति पेटी से ₹900 से शुरू होकर ₹3000 तक बिका था, लेकिन इस बार किलो के हिसाब से सेब मंडी में लिया जा रहा है. आने वाले दिनों में सेब को लेकर आढ़तियों द्वारा यह संभावना जताई जा रही है कि हिमाचल प्रदेश में सेब का व्यापार बेहतर होगा.

टमाटर प्रति किलो 90 से ₹95 सब्जी मंडी में बिक रहा है तो वहीं, सेब प्रति किलो ₹70 से ₹80 तक बिक रहा है.

बता दें कि हिमाचल में पहली बार वजन के हिसाब से सेब बिक रहा है. अन्य मंडियों की तरह सोलन में भी वजन के हिसाब से अब सेब के दाम तय हो रहे हैं. वजन के हिसाब से दाम मिलना बागवानों के हित में है. अब सेब के दाम बागवानों को किलो के हिसाब से मिलने लगे हैं, जिसकी बागवान मांग भी कर रहे थे, लेकिन उनकी परेशानी अभी भी कम नहीं हुई है. बागवान बार-बार तौलकर भी कार्टन में निर्धारित 24 किलो तक सेब पैकिंग नहीं कर पा रहे.

सेब का वजन और साइज अलग-अलग होने से एक फिक्स पैकिंग करना संभव नहीं है. इसके बाद मंडियों में अब उनको वजन के हिसाब से रेट के लिए जूझना पड़ रहा है. बहरहाल आगामी दिनों में सेब सीजन को लेकर आढ़ती और बागवानों को क्या दिक्कतें पेश आती है यह देखने लायक होगा और सरकार इस विषय में क्या कदम उठाती है इसका इंतजार सबको रहने वाला है.

ये भी पढ़ें-Tomato Price Hike: कहीं ब्रीफकेस तो कहीं Z सिक्योरिटी में टमाटर, एक दुकानदार ने निकाला अनोखा ऑफर

Last Updated : Jul 3, 2023, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details