हैदराबाद : चार साल पहले टॉलीवुड फिल्म सेलेब्रिटीज ड्रग्स कांड (Tollywood movie celebrities Drugs case) का सनसनीखेज खुलासा हुआ. यह मामला आज एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement directorate) द्वारा हाल ही में अभिनेताओं को मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) को लेकर नोटिस भेजे हैं, जिसके बाद यह मामला फिर से चर्चा में आ गया.
जुलाई 2017 में ड्रग्स कांड अधिकारियों ने 30 लाख के ड्रग्स के मामले में तीन को गिरफ्तार किया था. इस मामले में, आश्चर्यजनक रूप से आबकारी पुलिस ( Excise police ) ने ड्रग्स के संबंध में कुछ फिल्म कलाकारों के नाम का खुलासा किया. इस केस में दो नए कलाकार तेलुगु राज्यों में मादक द्रव्यों की खरीद-फरोख्त में शामिल थे. इसके बाद ड्रग्स से जुड़े कलाकारों के नाम एक के बाद एक सामने आते गए.
इन सभी को आबकारी विभाग प्रवर्तन ने पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ के बाद अधिकारियों को पता चला कि ड्रग्स से संबंधित खरीद और बिक्री लेनदेन में पूरी एक चैन शामिल है. प्रासंगिक मामलों में टॉलीवुड के 12 से अधिक कलाकारों ने खिलाफ केस दर्ज किया गया. कुछ दिन बाद कोर्ट में उनके खिलाफ 11 चार्जशीट दाखिल की गई, लेकिन कोर्ट ने उन्हें क्लीन चिट दे दी.
इस मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद सभी खुश थे. लेकिन ईडी ने इस संदेह के साथ कि मनी लॉन्ड्रिंग के माध्यम से बड़ी रकम निकल सकती है, फिर से जांच शुरू कर दी है.