दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ड्रग्स मामले में ईडी के समक्ष पेश हुए फिल्म निर्देशक पुरी जगन्नाध - फिल्म निर्देशक पुरी जगन्नाथ से पूछताछ

टॉलीवुड ड्रग्स मामले में जांच शुरू कर दी गई है. इस सिलसिल में आज फिल्म निर्देशक पुरी जगन्नाध ईडी अधिकारियों के सामने पेश हुए.

ड्रग्स
ड्रग्स

By

Published : Aug 31, 2021, 2:16 PM IST

हैदराबाद : टॉलीवुड ड्रग्स मामले की जांच शुरू हो गई है. फिल्म निर्देशक पुरी जगन्नाध ईडी अधिकारियों के सामने पेश हुए. टॉलीवुड ड्रग्स मामले की सुनवाई के लिए अधिकारियों ने पुरी जगन्नाध को पहले ही नोटिस जारी कर दिया था.

अधिकारियों ने पुरी जगन्नाध से इस मामले में पूछताछ की. ईडी फिल्म इंडस्ट्री के 12 लोगों के खिलाफ जांच करेगी. जांच 22 सितंबर तक चलेगी.

ईडी ड्रग्स मामले की जांच करने वाले एसआईटी अधिकारियों से भी पूछताछ करेगी. मादक पदार्थ मामले में 12 प्राथमिकी दर्ज कर चुके आबकारी विभाग ने 11 अभियोग दर्ज किए हैं. ड्रग्स मामले में कुल 62 लोगों से पूछताछ करने वाली एसआईटी ने दावा किया कि अफ्रीकी देशों के 8 लोग भी आरोपी हैं.

इसे भी पढ़ें :ड्रग मामला : सिद्धार्थ पीठानी ने दायर की जमानत याचिका
इसमें कुछ और लोगों को भी आरोपी के तौर पर दिखाया गया है. फिल्म उद्योग के 12 लोगों से पूछताछ करने वाली एसआईटी ने अभियोग में 12 लोगों का जिक्र नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details