Toll Policy In Maharashtra: दादा भुसे से मुलाकात के बाद बोले राज ठाकरे, टोल प्लाजा पर दिखेगी एकत्रित राशि - टोल बूथों पर एकत्रित टोल की राशि
महाराष्ट्र में टोल बूथों (Toll Booths In Maharashtra) को लेकर एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे (MNS President Raj Thackeray) मीडिया से बात करते हुए कहा कि टोल बूथों पर एकत्रित टोल की राशि डिजिटल बोर्ड पर प्रदर्शित की जाएगी. ठाणे में 5 एंट्री प्वाइंट पर टोल बढ़ाया गया है. (Toll Policy In Maharashtra)
मुंबई:एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टोल बूथों पर एकत्रित टोल की राशि हर दिन डिजिटल बोर्ड पर प्रदर्शित की जाएगी. 4 मिनट के बाद टोल बूथ पर गाड़ियां नहीं रुकेगी. अगर फास्टैग काम नहीं करता है तो फैसला लेना चाहिए कि सिर्फ एक बार ही पैसा लिया जाएगा. 9 साल बाद टोल मुद्दे को लेकर सह्याद्री गए. ठाणे में 5 एंट्री प्वाइंट पर टोल बढ़ाया गया.
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि इसके बाद टोल वसूली का मुद्दा उठा. मंत्री दादा भूसे के साथ बैठक के बाद लिये गये निर्णय और मांगों की जानकारी मीडिया को दी जाने लगी. राज ठाकरे ने कहा कि मंत्री दादा भूसे ने मांगों को लेकर अपनी बात रखी है. मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि टोल को लेकर ज्यादा सुधार नहीं हुए हैं. ठाकरे ने कहा कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान के बाद हड़कंप मच गया.
टोल को लेकर सरकार द्वारा किए गए समझौते 2026 में खत्म हो रहे हैं. सरकार के साथ हमारी (मनसे) पार्टी के कैमरे ठाणे के पांच टोल बूथों पर लगाए जाने वाले हैं. वाहनों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. तो ये टोल कब तक चलेगा? 15 दिन में कैमरे लगा दिए जाएंगे. टोल बूथों का पुनरीक्षण किया जाएगा.
मंत्री दादा भुसे ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे राज ठाकरे की मांगों को लेकर सकारात्मक हैं. एक माह में उनकी मांगों पर निर्णय लिया जायेगा. इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा. कुछ मांगें शुक्रवार से लागू हो जाएंगी. राज ठाकरे ने मांग की कि टोल बूथ आनंदनगर या ऐरोली में से किसी एक जगह पर होना चाहिए.
इस संबंध में 15 दिन में निर्णय लिया जाएगा. टोल बूथ संचालकों को नागरिकों से शिष्टाचारपूर्वक व्यवहार करने की हिदायत दी जाएगी. मंत्री भुसे ने यह भी कहा कि टोल बूथ पर जो भी कर्मचारी हैं, उनके बैकग्राउंड की जांच की जाएगी.