टोक्यो:टोक्यो पैरालंपिक 2020 खेलों के तीसरे दिन भारत की ओर से सकीना खातून ने पावरलिफ्टिंग में देश का प्रतिनिधित्व किया. वह 50 किलो ग्राम के इवेंट में पांचवें स्थान पर रहीं और मेडल जीतने से तो चूक गईं.
बता दें, सकीना पैरालंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला पावरलिफ्टर हैं. आज तक केवल पुरुषों ने ही इस खेल में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
उन्होंने दुबई में पैरा पावरलिफ्टिंग विश्व कप में 80 किग्रा भार उठाकर 45 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर टोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिए क्वालिफाई किया. इसके अलावा वो कॉमनवेल्थ खेलों में पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला पैरा एथलीट हैं.
सकीना के अलावा शुक्रवार को 65 किलोग्राम में पावरलिफ्टर जयदीप देसवाल भी देश के लिए मेडल लाने उतरेंगे.
यह भी पढ़ें:टोक्यो पैरालंपिक: आर्चरी के रैंकिंग राउंड में 15वें स्थान पर रहीं ज्योति
पैरालंपिक से जुड़ी जरूरी जानकारी
पावरलिफ्टिंग खेलों में हर खिलाड़ी को तीन अटेंप्ट दिए जाते हैं, जिसमें से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन गिना जाता है.
सकीना खातून ने पहले अटेंप्ट में 90 किलोग्राम का वजन उठाया था. उसके बाद अगले दो अटेंप्ट में उन्होंने 93 किलो ग्राम का वजन उठाया.
93 किलोग्राम के साथ वह पांचवें स्थान पर रहीं.
इवेंट का गोल्ड मेडल चीन की एचयू डी के नाम रहा, जिन्होंने 120 किलोग्राम वजन उठाया.