नई दिल्ली : टोक्यो में चल रहे पैरालिंपिक में भारत की अवनि लेखरा ने गोल्ड जीता है. अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल मैच में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. वे एयर राइफल शूटिंग में स्वर्ण जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं.
बता दें कि अवनि लेखरा ने सोमवार को यहां टोक्यो पैरालंपिक खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 के फाइनल में जगह बनाई.
फाइनल मुकाबले में अवनि लेखरा ने 10 मीटर एआर स्टैंडिंग एसएच1 फाइनल में स्वर्ण पदक जीता. वहीं इस जीत से देशभर में खुशी की लहर है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अवनि लेखरा के इस अभूतपूर्व प्रदर्शन के लिए बधाई दी है. उन्होंने ट्विट किया, अभूतपूर्व प्रदर्शन अवनि लेखरा! आपके मेहनती स्वभाव और शूटिंग के प्रति जुनून के कारण, कड़ी मेहनत और अच्छी तरह से योग्य स्वर्ण जीतने के लिए बधाई. यह वास्तव में भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.
खिलाड़ियों को तीन करोड़ रुपये का इनाम देगी राजस्थान सरकार
राजस्थान सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले राज्य के खिलाड़ियों को बधाइ देते हुए नकद इनाम देने की घोषणा की, जिसके तहत अवनि लेखरा को तीन करोड़ रुपये और देवेंद्र झाझरिया दो करोड़ रुपये तथा सुन्दर सिंह गुर्जर को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि टोक्यो पैरालंपिक में राज्य की अवनि लेखरा को स्वर्ण जीतने पर तीन करोड़ रुपये, देवेंद्र झाझरिया को रजत जीतने पर दो करोड़ रुपये तथा सुंदर सिंह गुर्जर को कांस्य पदक जीतने पर एक करोड़ रुपये की राशि इनाम स्वरुप प्रदान की जाएगी.
उन्होंने कहा कि तीनों खिलाड़ियों को पहले से ही राज्य सरकार के वन विभाग में एसीएफ के पद पर नियुक्ति दी हुई है. राज्य के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है, हमें उन पर बेहद गर्व है.
जानें कौन हैं अवनि लेखरा
जयपुर की उभरती हुई शूटर अवनि ने वर्ष 2012 में हुए एक एक्सीडेंट के बाद अवनी व्हील चेयर पर आ गई लेकिन अवनि ने शूटिंग को अपने जीवन का हिस्सा बनाया. अवनि ने अपनी इसी कमजोरी को ताकत बनाया और अगस्त 2015 में राइफल उधार लेकर पहली बार स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल जीता. शौकिया तौर पर निशानेबाजी करने वाली अवनि ने राइफल शाम से ही पदकों की झड़ी लगा दी. अपनी गुजरी जिंदगी को पीछे छोड़ते हुए अवनि ने आज एक नया मुकाम हासिल किया है.