नई दिल्ली: टोक्यो पैरालंपिक में पुरुषों की एफ64 भाला फेंक स्पर्धा में 68.55 मीटर के नए विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के सुमित अंतिल (Sumit Antil) का अगली चैंपियनशिप में लक्ष्य 75 मीटर तक थ्रो करने का है. 23 साल के सुमित ने अपने पांचवें प्रयास में बेस्ट प्रदर्शन यह रिकॉर्ड बनाया था. हालांकि उन्होंने 70 मीटर थ्रो करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन उसे बनाने में वह सफल नहीं हो पाए थे.
उक्त बातें सुमित ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि एक के बाद एक तीन विश्व रिकॉर्ड बनाना मेरे लिए खास रहेगा. सुमित ने कहा कि टोक्यो में फाइनल जीतना मेरे लिए सबसे अच्छी याद होगी जब ओलंपिक स्टेडियम में हमारा तिरंगा सबसे ऊपर फहराया जा रहा था. उन्होंने कहा कि मैं किसी से मुकाबला नहीं करता और ना मैं अपने खिलाफ खेलने वाले खिलाड़ियों से अपनी तुलना करता हूं.
सुमित ने कहा कि मैं सिर्फ अपने ही रिकॉर्ड तोड़ना चाहता हूं. पिछली बार, मैंने 68 मीटर का थ्रो किया था, अगली बार मैं अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा कि अपने अगले गेम में 74-75 मीटर थ्रो को छूने की कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा कि टोक्यो में गोल्ड मेडल जीतना मेरे लिए हमेशा खास रहेगा.