हैदराबाद:आज से टोक्यो ओलंपिक 2020 की विधिवत शुरुआत हो गई है. सबसे पहले जापान के राष्ट्रीय ध्वज को ओलंपिक स्टेडियम में लाया गया. भारतीय दल ने 17वें नंबर पर अपना मार्च पास्ट निकाला. भाला फेंक एथलीट भारतीय दल के ध्वजवाहक थे.
टोक्यो पैरालंपिक का शानदार आगाज, दोहरे अंकों में पदक की उम्मीद - टोक्यो पैरालंपिक का रंगारंग आगाज
आज यानी मंगलवार (24 अगस्त) से टोक्यो पैरालंपिक 2020 की विधिवत शुरुआत हो चुकी है. भाला फेंक एथलीट टेक चंद भारत के ध्वजवाहक रहे. पैरालंपिक में नौ स्पर्धाओं में 54 भारतीय खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे. खेलों में 163 देशों के लगभग 4500 खिलाड़ी 22 खेलों की 540 स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे.
रंगारंग कार्यक्रम के बीच टोक्यो पैरालंपिक का आगाज
बता दें, 24 अगस्त से 5 सितंबर तक चलने वाले पैरालंपिक खेलों के दौरान 163 देशों के लगभग 4,500 खिलाड़ी 22 खेलों की 540 स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं. इसमें भारत की तरफ से भी अब तक का सबसे बड़ा दल हिस्सा ले रहा है. भारत से नौ अलग-अलग खेलों में कुल 54 खिलाड़ी पदक के लिए जोर लगाएंगे.
यह भी पढ़ें:देखें तस्वीरें...टोक्यो पैरालंपिक का रंगारंग आगाज, टेक चंद ने थामा तिरंगा
- टोक्यो पैरालंपिक 2020 से जुड़ी कुछ जरूरी बातें...
- टोक्यो पैरालंपिक का आयोजन दर्शकों के बिना किया जाएगा. कोरोना महामारी की वजह से इन खेलों में स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलेगी.
- स्कूली बच्चों को इसमें जाने की मंजूरी दी गई है, लेकिन उसके लिए उन्हें सभी सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा. यह फैसला पैरालिंपिक समिति के अध्यक्ष एंड्रयू पार्सन्स ने लिया.
- भारत ने साल 1972 में पहली बार पैरालंपिक में हिस्सा लिया था और तब से इन खेलों में कुल 12 पदक जीत चुका है.
- अगर भारत उम्मीद के मुताबिक सफलता हासिल करता है तो इस बार पदक तालिका में शीर्ष 25 में जगह बना सकता है.
- भारत 2016 रियो पैरालंपिक में दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक के साथ 43वें स्थान पर रहा था. भारत का 54 सदस्यीय दल अब तक का देश का सबसे बड़ा दल है.