टोक्यो:Tokyo Paralympics 2020 में भारत का अभियान बुधवार 25 अगस्त को टेबल टेनिस से शुरू हुआ. इसमें सोनल बेन पटेल और भाविना पटेल ने अपने-अपने मुकाबले खेले, लेकिन दोनों को हार का सामना करना पड़ा.
हालांकि, दोनों खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. महिला व्यक्तिगत टेबल टेनिस C4 में भारत की भाविना का मुकाबला चीन की यिंग झोउ से हुआ. वहीं सोनल का महिला एकल वर्ग 3 में ग्रुप डी के मुकाबले में चीन की कियान ली से सामना हुआ.
यह भी पढ़ें:टोक्यो पैरालंपिक: टेबल टेनिस के पहले मुकाबले में भारत की सोनल बेन हारीं
महिला सिंगल्स क्लास-4 ग्रुप ए के मुकाबले में भाविना को चीन की खिलाड़ी झोउ यिंग ने 3-0 से हराया. पहले ग्रुप मैच में भाविना ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन चीनी खिलाड़ी से जीत नहीं पाईं.