दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टोक्यो पैरालंपिक : हाई जंप में निषाद कुमार ने जीता रजत पदक

निषाद कुमार
निषाद कुमार

By

Published : Aug 29, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Aug 29, 2021, 7:00 PM IST

17:26 August 29

निषाद कुमार ने रजत पदक जीता

टोक्यो :  टोक्यो पैरालंपिक में भारत के निषाद कुमार ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को एक और मेडल दिलाया है. उन्होंने हाई जंप टी47 में रजत पदक जीता है. 

इक्कीस वर्षीय कुमार ने 2.06 मीटर की कूद लगाकर एशियाई रिकार्ड बनाया और दूसरे स्थान पर रहे. अमेरिका के डलास वाइज को भी रजत पदक दिया गया क्योंकि उन्होंने और कुमार दोनों ने समान 2.06 मीटर की कूद लगाई. एक अन्य अमेरिकी रोडरिक टाउनसेंड ने 2.15 मीटर की कूद के विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

इसी स्पर्धा में एक अन्य भारतीय राम पाल 1.94 मीटर की कूद से पांचवें स्थान पर रहे. टी47 क्लास स्पर्धा में एथलीट के एक हाथ के ऊपरी हिस्से में विकार होता है जिससे उसके कंधे, कोहनी और कलाई से काम करने पर कुछ असर पड़ता है.

हिमाचल प्रदेश के ऊना के कुमार ने एक दुर्घटना में अपना दायां हाथ गंवा दिया, तब वह आठ वर्ष के थे. साल के शुरू में जब वह बेंगलुरू के भारतीय प्राधिकरण केंद्र में ट्रेनिंग कर रहे थे तो कोविड-19 से भी संक्रमित हो गये थे. कुमार ने साल के शुरू में दुबई में हुई फाज्जा विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में पुरूषों की ऊंची कूद टी46/47 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने 2009 में पैरा एथलेटिक्स में हिस्सा लेना शुरू किया था. 

यह भारत का टोक्यो पैरालंपिक में दूसरा पदक है. उनसे पहले भाविनाबेन पटेल ने रविवार को महिलाओं की एकल टेबल टेनिस क्लास 4 स्पर्धा में रजत पदक. वह पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला बन गईं, जब उन्होंने महिला एकल टेबल टेनिस वर्ग चार के अंतिम मुकाबले में दुनिया की नंबर एक चीनी पैडलर यिंग झोउ से शून्य-तीन से हारने के बाद ऐतिहासिक रजत पदक जीता.  

पीएम मोदी ने दी बधाई
निषाद कुमार के रजत पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि टोक्यो से हर्षित करने वाली एक और खबर आई है. बहुत प्रसन्नता हुई कि निषाद कुमार ने पुरूषों की ऊंची कूद टी47 स्पर्धा में रजत पदक जीता है. वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और उत्कृष्ट कौशल व दृढ़ता के धनी हैं. उन्हें बधाइयां.'

बाद में प्रधानमंत्री ने निषाद कुमार से फोन पर बात की और उन्हें बधाई दी. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, कुमार ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा और खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहित करने के लिए उनका आभार जताया. 
राहुल गांधी ने दी बधाई
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर निषाद कुमार को बधाई दी है. 

यह भी पढ़ें- Bhavina Wins Silver : राष्ट्रपति व पीएम ने बताई असाधारण उपलब्धि, बधाइयों का लगा तांता

Bhavina Patel ने पैरालंपिक से पहले कहा था, कड़े अभ्यास से कुछ भी असंभव नहीं

Last Updated : Aug 29, 2021, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details