टोक्यो:टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ी कमाल कर रहे हैं. अब मनोज सरकार (Manoj Sarkar) ने बैडमिंटन पुरुष एकल (SL3) स्पर्धा में जापान के डाइसुके फुजीहारा को हराकर कांस्य पदक जीतने का कमाल कर दिया है.
बता दें, यह भारत की ओर से 17वां मेडल है. पैरालंपिक के इतिहास में भारत का यह सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस है.
भारत ने इस पैरालंपिक में चार गोल्ड मेडल भी जीते हैं. बैडमिंटन के इसी स्पर्धा में प्रमोद भगत ने गोल्ड मेडल जीतने का कमाल कर दिखाया है.