टोक्यो:टोक्यो पैरालंपिक 2020 में शुक्रवार का दिन भारतीय लिहाज से काफी अहम होने वाला है. भारतीय एखलीट कई सारे खेलों में हिस्सा लेंगे. पहला मैच आर्चरी का हुआ, जिसमें भारत की पैरा तीरंदाज ज्योति बालियान महिलाओं की व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन रैंकिंग में 671 अंकों के साथ 15वें स्थान पर रहीं. वहीं टेबल टेनिस में भावना पटेल एक्शन में दिखीं.
पहले दौर में 18 तीरों के बाद ज्योति बालियान 168 अंकों के साथ 24 में से 11वें स्थान पर रहीं.
अगले छह शॉट में ज्योति 278 अंकों के साथ 13वें स्थान पर खिसक गईं.
इसके बाद भारतीय तीरंदाज 333 अंकों के साथ 36 तीरों के साथ 13वें स्थान पर कायम रहीं.
यह भी पढ़ें:भाविना पटेल पैरालंपिक टेबल टेनिस क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय