नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो पैरा ओलंपिक (Tokyo Paralympics 2020) खेल 2020 में भाग लेने जापान जा रहे भारतीय एथलीटों से मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे. तोक्यो पैरा ओलंपिक खेल 24 अगस्त से पांच सितंबर तक आयोजित होने हैं.
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, तोक्यो में नौ अलग-अलग खेलों में 54 पैरा एथलीट भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. पीएमओ द्वारा रविवार को जारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी टोक्यो पैरा ओलंपिक खेल 2020 में भाग लेने जा रहे एथलीटों से आज (17 अगस्त ) सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे.
इसमें कहा गया है कि यह भारत से पैरा ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाली सबसे बड़ी टोली है. केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी इस बातचीत के दौरान उपस्थित रहेंगे.
15 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय ओलंपिक दल से मुलाकात की
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से भारतीय खिलाड़ियों के टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन की सराहना करने के बाद सोमवार को अपने आवास पर भारत के ओलंपिक दल से नाश्ते पर मुलाकात की .
भारतीय खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक में एक स्वर्ण समेत सात पदक जीते जो अब तक ओलंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है .नीरज चोपड़ा ने भालाफेंक में पीला तमगा जीता जो एथलेटिक्स में भारत का पहला पदक है.
मोदी ने चोपड़ा और पी वी सिंधू से नाश्ते के दौरान बातचीत भी की. सिंधू दो ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय और पहली महिला खिलाड़ी हैं . वह अपने साथ रियो ओलंपिक 2016 में जीता रजत पदक भी लाई थी.
भारत को 41 साल बाद ओलंपिक में हॉकी का पदक दिलाने वाली पुरूष हॉकी टीम से भी प्रधानमंत्री ने बात की थी. टीम ने सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली हॉकी स्टिक प्रधानमंत्री को भेंट क . प्रधानमंत्री ने कप्तान मनप्रीत सिंह से भी बातचीत की.