दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PV सिंधु को राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी ने दी बधाई, बताया 'देश का गौरव'

बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु ने लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने इस मुकाबले में चीनी खिलाड़ी को हराकर यह उपलब्धि हासिल की.

tokyo olympics sindhu wins bronze  tokyo olympics  tokyo olympics sindhu  tokyo olympics sindhu wins  sindhu wins bronze reactions  olympics sindhu wins bronze
पीवी सिंधु को राष्ट्रपति कोविंद और खेल मंत्री ठाकुर ने दी बधाई

By

Published : Aug 1, 2021, 6:26 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 6:52 PM IST

हैदराबाद:पीवी सिंधु ने रविवार को चीनी खिलाड़ी ही बिंग जियाओ को सीधे गेम में हराकर टोक्यो ओलंपिक में महिला एकल स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. सिंधु ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं.

सिंधु ने इस मुकाबले में शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा और देश के लिए मेडल जीता. उनकी इस कामयाबी पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम हस्तियों ने बधाई देकर उनके खेल की सराहना की है.

राष्ट्रपति ने कहा- "सिंधु ने भारत को गौरवान्वित किया"

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, "पीवी सिंधु दो ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. उन्होंने निरंतरता, समर्पण और उत्कृष्टता का एक नया पैमाना स्थापित किया है. भारत को गौरवान्वित करने के लिए उन्हें मेरी हार्दिक बधाई."

पीएम मोदी ने यह कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "पीवी सिंधु के शानदार प्रदर्शन से हम सभी उत्साहित हैं. उन्हें टोक्यो 2020 में कांस्य पदक जीतने पर बधाई. वह भारत का गौरव हैं और हमारे सबसे उत्कृष्ट ओलंपियनों में से एक हैं. #टोक्यो2020."

वहीं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट कर पीवी सिंधु को बधाई दी. उन्होंने लिखा, मुंहतोड़ जीत पीवी सिंधु!!! आपने खेल पर अपना दबदबा बनाया और इतिहास बनाया#Tokyo2020!

Last Updated : Aug 1, 2021, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details