नई दिल्ली :टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) को लेकर देशभर उत्साह का माहौल है. इसी कड़ी में गत 13 जुलाई को पीएम मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों से संवाद किया था. उन्होंने कहा कि जापान में सभी खिलाड़ी जमकर खेलें. उन्होंने बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) के साथ संवाद के दौरान कहा था कि वे टोक्यो में सफल होकर लौटें. इसके बाद साथ में आईसक्रीम खाएंगे. (PM to Sindhu Ice Cream) पीएम मोदी ने सिंधु के माता-पिता से भी बात की थी.
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता और विश्व चैंपियन सिंधू (World Champion Sindhu) ने चीन की 8वीं वरीयता प्राप्त बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से हराया. आज टोक्यो में मिली कामयाबी के बाद राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने सिंधु को बधाई दी. दिलचस्प है कि ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं.
सिंधु को कांस्य पदक (Bronze to Sindhu) मिलने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, 'पीवी सिंधू दो ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी. उन्होंने निरंतरता, समर्पण और उत्कृष्टता के नये मापदंड बना दिये. भारत को गौरवान्वित करने के लिये उन्हें मेरी बधाई.'
प्रधानमंत्री मोदी ने सिंधू (Modi PV Sindhu) की फोटो के साथ ट्वीट किया, 'पीवी सिंधू हम सभी आपके शानदार प्रदर्शन से उत्साहित हैं. तोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीतने के लिये बधाई. वह भारत का गौरव हैं और हमारे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं.'
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सिंधु की जीत पर ट्वीट किया, 'स्मैशिंग जीत पीवी सिंधू, मैच में आपका दबदबा रहा और आपने इतिहास रच दिया. दो बार ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं. भारत को आप पर गर्व है, आपकी स्वदेश वापसी का इंतजार. आपने कर दिखाया.'
यह भी पढ़ें-पीवी सिंधु को राष्ट्रपति कोविंद और खेल मंत्री ठाकुर ने दी बधाई