नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले पहलवान रवि कुमार दहिया को बधाई दी और कांस्य पदक से चूकने वाले दीपक पूनिया का हौसला बढ़ाया.
दहिया गुरुवार को ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय पहलवान बन गए. उन्हें पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा के फाइनल में मौजूदा विश्व चैम्पियन जावुर युवेगेव से 4-7 की हार मिली.
राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'भारत को रवि दहिया के तोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक जीतने पर गर्व है. आपने बहुत मुश्किल स्थिति में पहुंचने के बावजूद मुकाबलों में वापसी की और जीत हासिल की. सच्चे चैम्पियन की तरह आपने अपनी अंदरूनी ताकत का नजारा पेश किया. शानदार जीत और भारत को गौरवान्वित करने के लिए बधाई.'
ये भी पढ़ें - पहलवान रवि दहिया ने भारत को दिलाया दूसरा Silver Medal