दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Tokyo Olympics : खिलाड़ियों से पीएम का संवाद, कहा- जापान में जमकर खेलें, पूरा भारत आपके साथ - Tokyo Olympics PM Modi message

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन बातचीत के दौरान टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) जाने वाले भारत के खिलाड़ियों से कहा कि जापान जा रहे खिलाड़ी उम्मीदों के दबाव में न आएं, बस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर ध्यान दें.

टोक्यो ओलंपिक पीएम मोदी का संवाद
टोक्यो ओलंपिक पीएम मोदी का संवाद

By

Published : Jul 13, 2021, 5:29 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 7:28 PM IST

नई दिल्ली : टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) को लेकर उत्साह का माहौल है. इसी कड़ी में आज भारतीय खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने संवाद किया. उन्होंने कहा कि जापान में सभी खिलाड़ी जमकर खेलें.

खेलों के महाकुंभ- ओलंपिक जा रहे खिलाड़ियों से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि जमीनी स्तर पर सही चयन हो तो देश की प्रतिभा क्या नहीं कर सकती, यह हमारे खिलाड़ियों ने दिखाया है.

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने 23 जुलाई से शुरू हो रहे ओलंपिक खेलों के लिये जा रहे भारतीय खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिये उनसे वर्चुअल बातचीत की. उन्होंने कहा कि पूरे देश की शुभकामनाएं आपके साथ है. मुझे यकीन है कि आप टोक्यो में देश को गौरवान्वित करेंगे.

इन खिलाड़ियों ने की पीएम से बात
टोक्यो ओलंपिक खेलने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों पी वी सिंधु (बैडमिंटन) , नीरज चोपड़ा (भालाफेंक) सानिया मिर्जा (टेनिस), एम सी मैरीकॉम (मुक्केबाजी), सौरभ चौधरी और इलावेनिल वालारिवान (निशानेबाजी), दुती चंद (एथलेटिक्स), मनप्रीत सिंह (हॉकी), विनेश फोगाट (कुश्ती) , साजन प्रकाश (तैराकी), दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव (तीरंदाजी), आशीष कुमार (मुक्केबाजी), मनिका बत्रा और अचंता शरत कमल (टेबल टेनिस) से प्रधानमंत्री ने बात की.

इस बातचीत में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक, पूर्व खेलमंत्री किरेन रीजीजू, आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा के अलावा कई खिलाड़ियों के माता पिता भी मौजूद थे.

मोदी ने कहा ,'कोरोना ने बहुत कुछ बदल दिया है. ओलंपिक का साल और आपकी तैयारियों का तरीका बदल गया. टोक्यो में भी आपको अलग तरह का माहौल मिलेगा. देश को इस बातचीत से पता चला कि इस कठिन समय में भी देश के लिये आपने कितनी मेहनत की है. देश आपको चीयर कर रहा है. 135 करोड़ भारतीयों की शुभकामनायें खेल के मैदान में उतरने से पहले आप सभी के लिये देश का आशीर्वाद है.'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'आपके साथ देश भर की भावनायें जुड़ी हुई है. आप सभी को एक साथ देखने पर कुछ चीजें कॉमन नजर आ रही है. बोल्ड, कांफिडेंट पॉजिटिव. डिसिप्लिन, डेडिकेशन और डिटरमिनेशन. यही खूबी नये भारत की भी है और आप सभी उसके प्रतीक हैं.' अलग अलग जगहों से आये आप सभी एक टीम के रूप में देश के लिये खेलने जा रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, 'आप देश के लिये पसीना बहाते हैं. देश का झंडा लेकर जाते हैं तो यह देश का दायित्व है कि आपके साथ डटकर खड़ा रहे .आपकी ऊर्जा को देखकर कोई संदेह नहीं बचता कि वह दिन दूर नहीं जब जीतना ही न्यू इंडिया की आदत बन जायेगी. अभी तो ये शुरुआत है. आप टोक्यो जाकर देश का चरचम लहरायेंगे तो पूरी दुनिया देखेगी.'

मोदी ने कई खिलाड़ियों के माता पिता से भी बात की. उन्होंने रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिेंधु से कहा कि रियो ओलंपिक से पहले कोच पुलेला गोपीचंद ने उनकी आइसक्रीम छुड़वा दी थी लेकिन टोक्यो से लौटने के बाद वह खुद सिंधु के साथ आइसक्रीम खायेंगे.

एक दिहाड़ी मजदूर के बेटे तीरंदाज प्रवीण कुमार से बातचीत में उन्होंने कहा ,' जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं का चयन सही हो तो देश की प्रतिभा क्या नहीं कर सकती, यह हमारे खिलाड़ियों ने दिखाया है.'

ओलंपिक से ठीक पहले अपने पिता को खोने वाले मुक्केबाज आशीष कुमार को चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, 'तेंदुलकर भी एक समय बहुत महत्वपूर्ण टूर्नामेंट खेल रहे थे जब उनके पिता का निधन हो गया. उन्होंने अपने खेल के माध्यम से पिता को श्रृद्धांजलि दी . आपने भी वैसा ही उदाहरण प्रस्तुत किया है. एक खिलाड़ी के तौर पर आप विजेता हैं ही, साथ ही एक व्यक्ति के तौर पर भी आपने विषमताओं पर विजय प्राप्त की है.'

दुनिया की नंबर एक तीरंदाज और हाल ही में पेरिस में विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली दीपिका कुमारी से मोदी ने पूछा कि वह अपेक्षाओं के दबाव और अपने प्रदर्शन के बीच संतुलन कैसे बनाती है, इस पर दीपिका ने कहा कि वह पूरा फोकस प्रदर्शन पर रखती है.

प्रधानमंत्री ने कहा ,'आम खाने के अपने शौक के कारण आप तीरंदाज बनी और पेरिस में विश्व कप में स्वर्ण पदक के साथ दुनिया की नंबर एक तीरंदाज भी बन गई. आपकी यह यात्रा आम से शुरू होकर खास बन गई.'

उन्होंने कुश्ती में पदक उम्मीद विनेश फोगाट से पूछा कि परिवार की ख्याति के कारण अपेक्षाओं का बोझ होगा, उससे कैसे निबटती हैं.

इस पर विनेश ने कहा ,'उम्मीदें जरूरी है जो अच्छे प्रदर्शन के लिये प्रेरित करती हैं. उन्होंने कहा, 'अपेक्षाओं का दबाव नहीं है. अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत रहना होता है. परिवार की भूमिका अहम रहती है और हमेशा परिवार का साथ मिला.'

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह से बातचीत में उन्होंने कहा, 'भारत ने हॉकी में ओंलंपिक में सबसे ज्यादा पदक जीते हैं और इस समय मुझे मेजर ध्यानचंद, केडी सिंह बाबू और मोहम्मद शाहिद जैसे महान खिलाड़ियों की याद आ रही है. उम्मीद है कि भारतीय टीम सफलता के उस सिलसिले को दोहरायेगी.'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 13, 2021, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details