दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Tokyo Olympics : सिंधु समेत अन्य भारतीय खिलाड़ियों को संसद से मिली बधाई

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वालीं बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) और हॉकी में चार दशक बाद सेमीफाइनल में पहुंची पुरुष हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन को लेकर संसद के मानसून सत्र के दौरान आज बधाई दी गई. राज्य सभा में सभापति वेंकैया नायडू और लोक सभा में स्पीकर ओम बिरला ने बधाई संदेश पढ़ा.

खिलाड़ियों को संसद से बधाई
खिलाड़ियों को संसद से बधाई

By

Published : Aug 2, 2021, 11:50 AM IST

Updated : Aug 2, 2021, 12:17 PM IST

नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र का आज 10वां दिन है. कार्यवाही शुरू होने के बाद आज टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पीवी सिंधु को बधाई दी गई. राज्य सभा में सभापति वेंकैया नायडू ने सभी सदस्यों की ओर से पीवी सिंधु को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी. इसके अलावा लोक सभा में स्पीकर ओम बिरला ने भी पीवी सिंधु के शानदार और ऐतिहासिक प्रदर्शन को लेकर सभी सांसदों की तरफ से बधाई दी.

बता दें कि रविवार को रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता और विश्व चैंपियन सिंधू (World Champion Sindhu) ने चीन की 8वीं वरीयता प्राप्त बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से हराया. टोक्यो में सिंधु को मिली कामयाबी के बाद राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने भी बधाई दी थी. दिलचस्प है कि ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं.

सिंधु समेत अन्य भारतीय खिलाड़ियों को संसद से मिली बधाई

सिंधु को कांस्य पदक (Bronze to Sindhu) मिलने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, 'पीवी सिंधू दो ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी. उन्होंने निरंतरता, समर्पण और उत्कृष्टता के नये मापदंड बना दिये. भारत को गौरवान्वित करने के लिये उन्हें मेरी बधाई.'

इसके अलावा रविवार को ही भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली. रविवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया ने ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से मात दी. भारत के लिए दिलप्रीत सिंह ने 7वें, गुरजंत सिंह ने 16वें और हार्दिक सिंह ने 57वें मिनट में गोल दागा था.

टोक्यो ओलंपिक से जुड़ी अन्य खबरें-

गौरतलब है कि ओलंपिक में भारत को आखिरी पदक साल 1980 में मॉस्को में मिला था, जब वासुदेवन भास्करन की कप्तानी में टीम ने पीला तमगा जीता था. उसके बाद से भारतीय हॉकी टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई और 1984 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में पांचवें स्थान पर रहने के बाद वह इससे बेहतर नहीं कर सकी. लेकिन अब 41 साल बाद भारतीय टीम के पास पदक जीतने का बेहतरीन मौका है.

Last Updated : Aug 2, 2021, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details