दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत की पुरुष रिले टीम ने एशियाई रिकॉर्ड बनाया, फाइनल में जगह बनाने से चूकी - एशियाई रिकॉर्ड

भारत की 4x400 मीटर पुरुष रिले टीम ने शुक्रवार को टोक्यो ओलंपिक 2020 में तीन मिनट 00.25 सेकेंड का समय निकालकर नया एशियाई रिकार्ड बनाया. लेकिन फाइनल में जगह बनाने में असफल रही.

Men relay team  smash Asian record  एशियाई रिकॉर्ड  पुरुष रिले टीम
पुरुष रिले टीम ने तोड़ा एशियाई रिकॉर्ड

By

Published : Aug 6, 2021, 5:50 PM IST

Updated : Aug 6, 2021, 6:26 PM IST

टोक्यो: भारत की 4x400 मीटर पुरुष रिले टीम ने शुक्रवार को ओलंपिक में तीन मिनट 00.25 सेकेंड का समय निकालकर नया एशियाई रिकार्ड बनाया. लेकिन फाइनल में जगह बनाने से चूक गई.

बता दें, मोहम्मद अनस याहिया, टॉम नोह निर्मल, राजीव अरोकिया और अमोल जैकब की भारतीय चौकड़ी दूसरी हीट में चौथे स्थान पर रही. भारतीय टीम कुल नौवें स्थान पर रही. इस तरह से आठ टीमों के फाइनल में जगह नहीं बना पाई.

यह भी पढ़ें:भारतीय महिला टीम के कोच के तौर पर ओलंपिक आखिरी टूर्नामेंट था: शोर्ड मारिन

दोनों हीट में शीर्ष तीन स्थानों पर रहने वाली टीमें तथा इसके दो सर्वश्रेष्ठ समय निकालने वाली टीमें फाइनल में जगह बनाती हैं. इससे पहले का एशियाई रिकार्ड कतर के नाम पर था, जिसने तीन मिनट 00.56 सेकेंड के साथ एशियाई खेल 2018 में स्वर्ण पदक जीता था.

Last Updated : Aug 6, 2021, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details