टोक्यो: भारत की 4x400 मीटर पुरुष रिले टीम ने शुक्रवार को ओलंपिक में तीन मिनट 00.25 सेकेंड का समय निकालकर नया एशियाई रिकार्ड बनाया. लेकिन फाइनल में जगह बनाने से चूक गई.
बता दें, मोहम्मद अनस याहिया, टॉम नोह निर्मल, राजीव अरोकिया और अमोल जैकब की भारतीय चौकड़ी दूसरी हीट में चौथे स्थान पर रही. भारतीय टीम कुल नौवें स्थान पर रही. इस तरह से आठ टीमों के फाइनल में जगह नहीं बना पाई.