हैदराबाद : टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर भारतीय महिलाओं ने पहली बार सेमीफाइनल में जगह पक्की कर देशवासियों का दिल जीत दिया है. जीत की खुशी में पूरा देश झूम उठा है. भारतीय महिला हॉकी टीम को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत तमाम नेताओं ने महिला टीम को बधाई दी है.
अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. पहली बार हम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. 130 करोड़ लोग देश की महिला हॉकी टीम के साथ हैं.
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भी महिला हॉकी टीम को जीत की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, भारत का सपना अब सच हो रहा है. हॉकी टीम ने शानदार जीत दर्ज की, हमारे पास कोई शब्द नहीं हैं.
भाजपा सांसद व ओलंपिक पदक विजेता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी महिला हॉकी टीम को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'भारतीय महिला हॉकी टीम को ओलंपिक सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए बधाई. महिला हॉकी टीम ने भारत को गौरवान्वित किया है! अगले मैच के लिए शुभकामनाएं.'
पीएम ने भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सराहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पीवी सिंधु पदक की हकदार थीं और उन्होंने उसे हासिल किया. इसके साथ हमने ओलंपिक में पुरुष और महिला हॉकी टीमों के ऐतिहासिक प्रयासों को भी देखा है. मुझे आशा है कि 130 करोड़ भारतीय देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे, क्योंकि भारत अमृत महोत्सव मना रहा है.
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने महिला हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी. उन्होंने कहा, भारत की महिला हॉकी टीम लगभग 40 साल बाद ओलंपिक प्रतियोगिता में आगे बढ़ रही है. मुझे पूरा विश्वास है कि महिला हॉकी टीम भी टोक्यो ओलंपिक में भारत की शान बढ़ाते हुए मेडल लाएगी.