दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Tokyo Olympics Day 16: कुछ ऐसा रहेगा 7 अगस्त का शेड्यूल, शानदार अंत करने का बेहतरीन मौका

टोक्यो ओलंपिक 2020 में 7 अगस्त को भारतीय टीम के खिलाड़ी तीन अलग-अलग स्पोर्ट्स के 3 इवेंट में एक्शन में दिखेंगे. ऐसे में सबसे खास बात ये है कि इसमें से हर इवेंट में भारत के पास पदक जीतकर टोक्यो ओलंपिक का शानदार अंत करने का बेहतरीन मौका है.

Tokyo Olympics 2020  Tokyo Olympics  Olympics Schedule  India Schedule 7 August  टोक्यो ओलंपिक 2020  भारतीय शेड्यूल  7 अगस्त को भारत का शेड्यूल
Tokyo Olympics Day 16

By

Published : Aug 6, 2021, 6:51 PM IST

हैदराबाद:टोक्यो ओलंपिक 2020 का 15वां दिन भारत के लिए मिला जुला रहा. रेसलर बजरंग पूनिया फाइनल की रेस से बाहर हो गए. उन्हें सेमीफाइनल मुकाबले में हाजी एलियेव के हाथों हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, बजरंग अब भी कांस्य पदक की रेस में हैं.

वहीं, गोल्फर अदिति अशोक ने भी मेडल की आस जगा दी है. अदिति तीसरे राउंड के बाद दूसरे स्थान पर हैं. मुकाबले का चौथा और फाइनल राउंड शनिवार को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:भारत की पुरुष रिले टीम ने एशियाई रिकॉर्ड बनाया, फाइनल में जगह बनाने से चूकी

महिला हॉकी टीम के लिए आज यानी शुक्रवार का दिन निराशाजनक रहा. महिला हॉकी टीम को ब्रिटेन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही उसका ओलंपिक में पदक जीतने का सपना अधूरा रह गया.

यह भी पढ़ें:भारतीय महिला टीम के कोच के तौर पर ओलंपिक आखिरी टूर्नामेंट था: शोर्ड मारिन

उधर, महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा में भारतीय पहलवान सीमा बिस्ला हार गईं. हालांकि, गोल्फ के लिए अच्छी खबर है. महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारतीय गोल्फर अदिति अशोक इतिहास रच सकती हैं. वह गोल्फ में भारत के पहले पदक की दावेदार बनी हुई हैं.

यहां देखिए 7 अगस्त का भारत का पूरा शेड्यूल

  • एथलेटिक्स:

मेंस जेवलिन थ्रो फाइनल: नीरज चोपड़ा- 4:30 PM

  • गोल्फ:

विमेंस राउंड 4: दीक्षा डागर- 7:47 AM

विमेंस राउंड 4: अदिती अशोक- 8:18 AM

(मौसम में बदलाव के कारण समय में भी बदलाव किया जा सकता है)

  • पहलवानी:

मेंस फ्रीस्टाइल 65kg ब्रॉन्ज मेडल: बजरंग पूनिया - 3:15 PM

ABOUT THE AUTHOR

...view details