हैदराबाद:टोक्यो ओलंपिक के 13वें दिन भारत को जहां हॉकी में निराशा मिली तो रेसलिंग में बड़ी सफलता हासिल हुई. महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल के मुकाबले में हारी गई है. अर्जेंटीना ने उसे 2-1 से हराया है. टीम इंडिया अब कांस्य पदक के लिए खेलेगी.
वहीं, रेसलर रवि कुमार दहिया ने भारत के खाते में एक और मेडल पक्का कर दिया है. उन्होंने फाइनल में जगह बना ली है. हालांकि, दीपक पूनिया सेमीफाइनल मुकाबला हार गए.
यह भी पढ़ें:महिला हॉकी में भी टूटा गोल्ड का सपना, अब ब्रॉन्ज के लिए भिड़ेंगी बेटियां
टोक्यो ओलंपिक 2020 का 13वां दिन भारत के लिए मिला जुला रहा. लवलीना ने जहां कांस्य पदक जीता, वहां रवि दहिया ने फाइनल में पहुंचकर अपना सिल्वर मेडल पक्का किया. वहीं जैवलीन थ्रो में नीरज जोपड़ा ने तालिका में शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया.
मगर इनके अलावा दीपक पूनिया और महिला हॉकी टीम ने हार के साथ निराश किया. यह दोनों ही अब कांस्य पदक के लिए मुकाबला खेलेंगे. 5 अगस्त को रवि दहिया की नजरें गोल्ड मेडल पर होंगी, वहीं दीपक पूनिया और पुरुष हॉकी टीम कांस्य पदक के लिए लड़ेगी.
यह भी पढ़ें:भारतीय पहलवान ने रचा इतिहास...सिल्वर मेडल किया पक्का, अब खेलेंगे फाइनल दंगल