हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक में भारत की झोली में अब तक दो मेडल आ चुके हैं. ऐसे में अब भारतीय एथलीट 13वें दिन यानी 4 अगस्त को मेडल की संख्या में इजाफा करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे.
बता दें, भारतीय एथलीट 13वें दिन पांच अलग-अलग खेलों में अपनी दावेदारी पेश करेंगे. एक तरफ जहां बॉक्सर लवलीना सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंचने का मौका होगा. वहीं, कुश्ती में तीन भारतीय पहलवान अपना दम दिखाएंगे. भारतीय महिला हॉकी पर भी सभी की निगाहें टिकी होंगी, जो फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी.
यह भी पढ़ें:टोक्यो ओलंपिक: जीत के लिए तरसा भारत, हॉकी और रेसलिंग में निराशा के बाद अब तेजिंदर भी हारे
4 अगस्त को शेड्यूल इस प्रकार है