हैदराबाद:भारत के खाते में अब दो मेडल हो गए हैं. बॉक्सिंग में भी एक पदक पक्का हो चुका है. महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. वहीं, पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. वह ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है. वह चार दशक बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है.
टोक्यो ओलिंपिक में सोमवार को भारत की दावेदारी एथलेटिक्स के ट्रैक से लेकर हॉकी तक दिखेगी. इस बीच कई खेल इवेंट होंगे, जिनमें भारत मेडल तलाशेगा. 2 अगस्त को भारत के पास अगर मेडल जीतने के चांस होंगे तो कई खेलों में मेडल के एक कदम और नजदीक पहुंचने की उम्मीद भी होगी. यानी, सावन के दूसरे सोमवार को भारत अगर टोक्यो में अपनी पूरी ताकत से खेल गया तो उसका असर मेडल टैली से लेकर तिरंगे की मान और सम्मान सब पर दिखेगा.
यह भी पढ़ें:ओलंपिक में 'सुपर संडे'...हॉकी टीम इंडिया ने 4 दशक बाद दोहराया इतिहास, Semifinals में पहुंची
एथलेटिक्स उन शुरुआती खेलों में होगा, जिससे भारत 2 अगस्त के अपने अभियान का आगाज करेगा. यहां भारत की दुती चंद महिलाओं की 200 मीटर इवेंट के सेमीफाइनल के लिए होने वाले क्वालिफिकेशन राउंड में दौड़ती दिखेंगी. वो हीट 4 में दौड़ेंगी, जो कि भारतीय समयानुसार सुबह के 7 बजे होगा.
जापान के ओसाका शूटिंग रेंज से भारत के लिए अब तक खबर निराश करने वाली ही आई है. ऐसे में 2 अगस्त को एक नए दिन के साथ एक नई उम्मीद होगी. भारत के 2 राइफलधारी संजीव राजपूत और एश्वर्य तोमर सोमवार को 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में शिरकत करते दिखेंगे.
यह भी पढ़ें:शाबाश सिंधु शाबाश! Sindhu ने रचा इतिहास...2 ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला