टोक्यो:टोक्यो ओलंपिक का आज 8वां दिन है. महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने भारत के खाते में एक और मेडल पक्का कर दिया है. उन्होंने 69 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
शटलर पीवी सिंधु ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है. वह जापान की अकाने यामागुची को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. सिंधु मेडल जीतने से एक कदम दूर हैं. वहीं, तीरंदाज दीपिका कुमारी महिला व्यक्तिगत का क्वार्टर फाइनल मुकाबला हारकर बाहर हो गई हैं. पहले सेट में सिंधु ने चालाकी से प्वाइंट्स जुटाए जिसके लिए सिंधु ने पिन प्वाइंट, ड्रॉप शॉट्स का इस्तेमान किया. इस पूरे सेट में सिंधु का फुटवर्क कापी शानदार था. उन्होंने बॉडी स्मैश को बेहतर तरीके से टैकल किया.
यह भी पढ़ें:Tokyo Olympics 2020, Day 8: तीरंदाज दीपिका कुमारी की क्वार्टर फाइनल में 6-0 से हार
इससे पहलेपीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन महिला एकल इवेंट के नॉकआउट मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ड को 21-15, 21-13 से हराया. इसी के साथ सिंधु वो क्वार्टर फाइनल मुकाबले में क्वालीफाई कर गईं थीं. वहीं सिंधु ने पिछले मुकाबले में 35 मिनट तक चले मैच में हॉन्ग कॉन्ग की चेउंग को 21-9, 21-16 से हराया. इसके साथ ही सिंधु ने ग्रुप चरण के अपने दोनों मुकाबले जीत लिए थे. सिंधु ने इस जीत के बाद नॉकआउट चरण में जगह सुनिश्चित की थी.
यह भी पढ़ें:श्रीलंका में कोविड से संक्रमित हुए युजवेंद्र चहल और के गौतम
हॉन्ग कॉन्ग की चेउंग गान यी पहले सेट से ही आक्रमाक थीं लेकिन वो सिंधु पर पकड़ बनाने में कामयाबी न हासिल कर सकीं. पहले सेट के आखिर तक सिंधु ने भी तेजी दिखाई इस दौरान उन्होंने क्रॉस स्मैश और ड्रॉप शॉट्स का भरपूर इस्तेमाल किया जिससे वो जीत दर्ज सकीं. इससे पहले पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक का आगाज करते हुए महिला एकल के ग्रुप-जे के अपने पहले मुकाबले में इजरायल की सेनिया पोलीकारपोवा को हराया.