दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Tokyo Olympics Day 16: एक गोल्ड के साथ मेडल टैली में भारत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, लंदन भी पीछे छूटा - टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीता है. उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 87.58 मीटर का है. ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत को 13 साल बाद दूसरा गोल्ड मिला. बीजिंग ओलंपिक 2008 में पहली बार स्वर्ण पदक जीतने का कारनामा दिग्गज शूटर अभिनव बिंद्रा ने किया था.

Tokyo olympics 2020  Medal Tally  Olympics Medal Tally India  मेडल टैली  पदक तालिका में भारत  टोक्यो ओलंपिक 2020  भारत के पदक  ओलंपिक पदक  टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल  टोक्यो ओलंपिक में मेडल
Tokyo Olympics Day 16

By

Published : Aug 7, 2021, 7:21 PM IST

हैदराबाद: स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक की बदौलत ओलंपिक इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. भारत ने पहली बार ओलंपिक इतिहास में सात पदक अपने नाम किए हैं, जिसमें एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं. इससे पहले भारत ने लंदन ओलंपिक में 6 पदक जीते थे. नीरज की स्वर्णिम जीत के साथ ही भारत टोक्यो ओलंपिक की पदक तालिका में 47वें स्थान पर पहुंच चुका है.

भारत ने टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत पहले दिन वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू के पदक के साथ की थी. इसके बाद पीवी सिंधू ने बैडमिंटन में भारत को दूसरा पदक दिलाया था और ओलंपिक इतिहास में लगातार दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थीं.

यह भी पढ़ें:टोक्यो ओलंपिक: व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले दूसरे भारतीय बने नीरज

इसके बाद तीसरा पदक असम की युवा बॉक्सर लवलीना बोरगेहन दिलाया. टोक्यो में पुरुषों के पदक का खाता कुश्ती में रवि दहिया ने रजत पदक दिलाकर खोला था. उनकी इस उपलब्धि के बाद पुरुष हॉकी टीम मे 41 साल बाद कांस्य पदक जीतकर पदकों का सूखा खत्म कर दिया. भारत को छठा पदक बजरंग पूनिया ने कांस्य के रूप में दिलाया और इसका रंग कुछ ही देर बाद नीरज चोपड़ा ने स्वर्णिम कर दिया.

यह भी पढ़ें:शाबाश 'नीरज' शाबाश! भाला फेंक के फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल

पदक तालिका में कितने नंबर पर भारत

बता दें, कई भारतीय एथलीट इस बार पदक के करीब पहुंचकर पोडियम तक पहुंचने से चूक गए, जिसमें मनु भाकर, सौरव चौधरी, सीमा बिस्ला, दीपक पूनिया, कमलजीत कौर, अदिति अशोक और भारतीय महिला हॉकी टीम शामिल हैं. अगर भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत साथ दे जाती तो भारत के पदकों की संख्या दो अंकों तक पहुंच सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details