हैदराबाद:टोक्यो ओलंपिक 2020 अपने अंतिम पड़ाव पर है. आज यानी रविवार को इन खेलों का आखिरी दिन है. आज सभी देश ओलंपिक विलेज से विदा लेंगे और फिर 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक में मिलेंगे.
सभी देशों के धव्जवाहक अपने-अपने देश के झंडे के साथ स्टेडियम में आ गए हैं. भारत का झंडा कुश्ती खिलाड़ी और इन खेलों में देश को कांस्य पदक दिलाने वाले बजंरग पूनिया के हाथों में है.
भारत के लिहाज से यह ओलंपिक ऐतिहासिक रहा, क्योंकि इन खेलों में भारत ने ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
भारत ने सात पदक अपनी झोली में डाले. भारत ने जापान का राजधानी में हॉकी में ओलिंपिक पदक के चार दशक के सूखे को खत्म किया और उसके बाद भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एथलेटिक्स में देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया.