हैदराबाद:ओलंपिक खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों की टीम भारत लौट आई है. नई दिल्ली में एयरपोर्ट पर भी ओलंपिक विजेता टीम का शानदार स्वागत किया गया. ओलंपिक विजेता टीम के सातों मेडलिस्ट खिलाड़ियों का शाम 6.30 बजे अशोका होटल में सम्मान किया जाएगा.
एयरपोर्ट से बाहर निकलने के साथ सभी ओलंपिक खिलाड़ी सीधे अशोका होटल के लिए रवाना हो गए. अशोका होटल में सभी मेडल विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा. स्वागत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी पहुंचने की उम्मीद की जा रही है. खिलाड़ियों के सम्मान के लिए वहां खास तैयारी की गई है.
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने पहले सभी खिलाड़ियों के सम्मान के लिए मेजर ध्यानचंद स्टेडियम को चुना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण ऐन वक्त पर यहां कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया.
टोक्यो से आज भारत वापस लौटी भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों ने अशोका होटल पहुंचकर केक काटा. इस दौरान महिला खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान भी गाया.
अशोका होटल पहुंचे ओलंपिक मेडलिस्ट अब खिलाड़ियों का सम्मान समारोह होटल अशोका में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में कई पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सहित खेल जगत से जुड़ी कई हस्तियां शामिल हो रही हैं.
टोक्यो ओलंपिक 2020 का बीते दिन यानी रविवार (8 अगस्त) को समापन हो गया. देश का नाम रोशन करने वाले सभी खिलाड़ियों की आज घर वापसी हो गई. ओलंपिक के सितारे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतर चुके हैं. उनके स्वागत में बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़े बज रहे हैं.
ऐसे में दिल्ली के अशोका होटल में शाम 6.30 बजे से सभी पदकवीरों और अन्य खिलाड़ियों का सम्मान समारोह होगा. ओलंपिक में भारत का झंडा लहराने वाले नीरज चोपड़ा पर अब उनका कॉलेज भी बड़ी धनवर्षा करेगा.
नीरज लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से बीए की पढ़ाई कर रहे हैं और अब वहीं से उन्हें 50 लाख रुपये का नकद इनाम मिलेगा. इसके अलावा बजरंग पूनिया को एलपीयू 10 लाख रुपये इनाम के रूप में देगा. बता दें कि बजरंग वहां से एमए की पढ़ाई कर रहे हैं.
नीरज के घरवाले भी पहुंचे एयरपोर्ट
गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा को रिसीव करने घर से परिवार रवाना हुआ. नीरज चोपड़ा को रिसीव करने उनके माता-पिता उनके चाचा भीम चोपड़ा व उनके पहले कोच जय वीर चौधरी दिल्ली के लिए रवाना हुए. नीरज ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है.
ओलंपिक में पदक विजेता
- नीरज चोपड़ा- गोल्ड (भाला फेंक)
- रवि दहिया- सिल्वर (रेसलिंग)
- मीराबाई चानू- सिल्वर (वेटलिफ्टिंग)
- पीवी सिंधू- ब्रॉन्ज (बैडमिंटन)
- लवलीना बोरगोहेन- ब्रॉन्ज (बॉक्सिंग)
- बजरंग पूनिया- ब्रॉन्ज (रेसलिंग)
- पुरुष हॉकी टीम- ब्रॉन्ज