थूथुकुडी : सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट स्कीम के तहत कोरोना शिविरों से खाली पानी की बोतलों का उपयोग करके शौचालय निर्माण का काम थूथुकुडी निगम ने शुरू की है. निगम के अधिकारियों का कहना है कि निर्माण की लागत ईंटों से बनने वाले शौचालय की लागत से काफी कम है.
निगम के एक अधिकारी का कहना है कि नगर पालिका, गांवों के कचरा संग्रहण डिपो में कचरे को डंप किया जाता है, इसलिए समय के साथ उनके माध्यम से बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है और बदबू भी आती है.
बता दें कि वेस्ट मैनेजमेंट स्कीम के माध्यम से तमिलनाडु सरकार इस कचरे से ग्रीन फॉडर के उत्पादन को प्रोत्साहित कर रही है. इसके अन्तर्गत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट जैसी सामुदायिक परियोजनाओं को भी प्राथमिकता दी जा रही है. इसके तहत थूथुकुडी निगम तमिलनाडु में पहली बार शौचालय का निर्माण कर रहा है, जिसमें खाली पानी की बोतलों का उपयोग किया गया है.
निगम के स्वामित्व वाला सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर फिलहाल पेरुमलपुरम क्षेत्र में कार्य कर रहा है, जो थूथुकुडी निगम के अधीन है. इसके तहत रोजाना जमा होने वाले कचरे में सब्जियों के कचरे और पानी की बोतलों को रिसाइकल करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.
अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डिस्पोजल पानी की बोतलों को एकत्र किया जाता है और पेरुमलपुरम सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर में लाया जाता है.
उन्होंने बताया कि निगम के आयुक्त जयसीलन ने परीक्षण के आधार पर खाली पानी की बोतलों के साथ शौचालय का निर्माण करने का निर्णय लिया है.
इसके लिए परियोजना तैयार की गई है और उनकी स्वीकृति के लिए जिला प्रशासन और तमिलनाडु सरकार को भेजा गया है.
निगम की नई पहल के लिए सरकार की मंजूरी के बाद ईंटों के बजाय खाली पानी की बोतलों का उपयोग करके ठोस अपशिष्ट परिसर के अंदर शौचालय का निर्माण शुरू हो गया है.