हैदराबाद : तेलंगाना के निजामाबाद में एक इलाका है, जिसे श्रद्धानंद गंज मार्केट यार्ड के नाम से जाना जाता है. यहां की एक कलरफुल बिल्डिंग पर लोगों की नजर पड़ती है तो वह हैरान रह जाते हैं. जब उन्हें पता चलता है कि यह एक पब्लिक टायलेट कॉम्पलेक्स सिर्फ यार्ड के किसानों के लिए बनाया गया है तो उनका मुंह खुला का खुला रह जाता है. इसकी खासियत यह है कि यहां किसानों के ठहरने और आराम करने के लिए कमरे भी बनाए गए है. इस टायलेट को 1998 में बनाया गया था. मगर इसकी हालत आम टायलेट कॉम्पलेक्स जैसी ही थी.
कुछ महीने पहले इसकी बिल्डिंग को रेनोवेट किया गया और रंगाई-पुताई के बाद इसका कलेवर ही बदल गया. किसान भी टायलेट कॉम्पलेक्स के रखरखाव और साफ-सफाई से खुश हैं. निजामाबाद मार्केट यार्ड में उत्तरी तेलंगाना के जिलों के किसान अपनी फसल बेचने आते हैं. इन इलाकों में हल्दी और अन्य फसलों की खेती होती है. इस मंडी में फसल बिकने में कई बार दो-तीन दिन लग जाते हैं. फसल बिकने तक किसान मंडी में ही रहते हैं. इन किसानों का कहना है कि नया टायलेट बनने के बाद से उन्हें राहत मिली है. अब वह फ्रेश होने के अलावा आराम के लिए भी यहां चले जाते हैं.