टोहाना :मंगलवार को टोहाना से जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली (Devender singh Babali) और किसानों के बीच गाली-गलौज वाली स्थिति बन गई. इस पूरे घटनाक्रम की एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें किसानों की तरफ से नारे और गालियों की आवाज आ रही है. वहीं एक वीडियो क्लिप में विधायक देवेंद्र सिंह बबली भी गालियां देते हुए नजर आ रहे हैं.
क्यों हुआ विवाद?
मंगलवार को देवेंद्र सिंह बबली को एक वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ करना था. इस बात की सूचना किसानों को भी लग गई, जिसके बाद किसान देवेंद्र बबली का विरोध करने के लिए पहुंच गए. जब विधायक पहुंचे, तो किसानों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
किसानों के विरोध से स्थिति तनावपूर्ण हो गई. देवेंद्र सिंह बबली के विरोध में किसानों के प्रदर्शन में कुछ किसान नियंत्रण से बाहर हो गए. एक किसान ने विधायक के काफिले की गाड़ी पर डंडा चला दिया, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया. इसपर विधायक देवेंद्र बबली भी भड़क गए. उन्होंने वहां मौजूद पुलिस से इसकी शिकायत की.
अगले कुछ ही मिनट में बिगड़ गई और विधायक अपनी गाड़ी से निकल गए. उन्होंने वहां खड़े एक प्रदर्शनकारी को धमकाया. किसानों का आरोप है कि इस दौरान विधायक ने गाली-गलौज भी की.