दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Love Horoscope: नए लोगों को कर सकते हैं इम्प्रेस, हो सकती है नए रिश्तों की शुरुआत - लव-लाइफ में सुधार

आज 5 मार्च 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी (love horoscope in hindi) लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन (love rashifal today) है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव-लाइफ (Daily love Rashifal) से जुड़ी हर बात.

लव राशिफल
लव राशिफल

By

Published : Mar 4, 2022, 10:01 PM IST

ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल (special love horoscope) में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, आइये जानते हैं 5 मार्च 2022 को आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.

दैनिक लव राशिफल

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
लव-लाइफ में कोई जल्दबाजी नहीं करें. नकारात्मक विचारों के कारण आपका मन में किसी काम में नहीं लगेगा. आपको इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि आप हर कदम सोच-समझकर रखें.

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव पार्टनर के साथ आनंद के पल गुजारेंगे. प्रेम जीवन में रोमांस बरकरार रहेगा. परिवार में सुख और शांति बनी रहेगी. यदि आज कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम हो तो उसे टालने में भलाई समझें. पत्नी से सुखद समाचार मिलेगा.

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज लव-लाइफ अनुकूल रहेगी, गृहस्थ जीवन में आनंद रहेगा.आज शारीरिक और मानसिक सुख बना रहेगा. समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
लव-बर्ड्स, मित्रों या परिवार के सदस्यों के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं. परिजनों के साथ समय आनंदपूर्वक गुजरेगा.

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
मैरिड लाइफ में आपको कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, दोपहर के बाद लव-लाइफ में सुधार हो सकता है. परिवार के साथ समय अच्छा गुजरेगा. ज्यादातर समय आज मौन रहकर अपना काम करते रहें.

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज मन पर नियंत्रण रखना आवश्यक है.नए सम्बंध आपको कठिनाई में डाल सकते हैं. रिश्तों को बढ़ाने की जल्दबाजी नहीं करें.आज आपको किसी नए काम की शुरुआत नहीं करनी चाहिए.

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन फ्रेंड्स और लव पार्टनर, मनोरंजन तथा घूमने-फिरने में समय बिताएंगे. हालांकि प्रेम के मामलों में आपका व्यवहार थोड़ा उदासीन रहेगा. जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है.

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव पार्टनर के साथ अनावश्यक किसी विवाद में पड़ने से मानहानि की संभावना है. हालांकि दोपहर के बाद आपकी स्थिति बदलेगी और आपके विचार सकारात्मक बनेंगे.

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)
प्रेम जीवन में आपको अपने प्रिय के साथ समय गुजारने का अच्छा अवसर मिल सकता है.जीवनसाथी से विचारों का तालमेल बनाकर रखें. परिवार में किसी से विवाद हो सकता है. महत्वपूर्ण काम आज ना करें.

पढ़ें :आज की प्रेरणा : उम्मीद, ममता और संताप रहित होकर कर्तव्यों का पालन करना चाहिए

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
आज आपकी स्वीटहार्ट से मुलाकात होगी. लव-लाइफ में अनुकूल परिस्थिति होने से राहत महसूस करेंगे. जीवनसाथी के साथ कोई पुराना मतभेद दूर होगा और गृहस्थ जीवन की समस्याएं दूर हो सकती हैं.

कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
वाणी पर संयम रखेंगे तो आज लव-लाइफ की बहुत सी समस्याओं से बच जाएंगे. फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ वाद-विवाद में न पड़ें.आज का दिन धैर्य के साथ गुजारें. जल्दबाजी से आपको नुकसान होने की आशंका रहेगी. हालांकि शाम के बाद स्थिति में परिवर्तन होगा.

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)
फ्रेंड्स और लव पार्टनर से गुस्से या आवेश में बात ना करें. स्वीटहार्ट के साथ खटपट होने की आशंका है. नेगेटिव विचारों के कारण मन उदास रह सकता है. प्रेम जीवन में नकारात्मक विचार आपको परेशान कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details