दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाकुंभ 2021 : राजसी वैभव के साथ आज निकलेगी निरंजनी अखाड़े की भव्य पेशवाई - भव्य पेशवाई

हरिद्वार में महाकुंभ को लेकर आज निरंजनी अखाड़े की भव्य पेशवाई निकाली जाएगी. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पेशवाई की अगुवाई करेंगे. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

भव्य पेशवाई
भव्य पेशवाई

By

Published : Mar 3, 2021, 8:26 AM IST

हरिद्वार : धर्मनगरी कुंभ मेले के रंग में रंग चुकी है. आज निरंजनी अखाड़े की भव्य पेशवाई निकाली जाएगी. अखाड़े की पेशवाई में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शामिल होंगे.

हरिद्वार के एसएमजेएन डिग्री कॉलेज में बने शिविर से पेशवाई की शुरुआत होगी. पूरे हरिद्वार का भ्रमण करते हुए पेशवाई निरंजनी अखाड़े में प्रवेश करेगी. पेशवाई के दौरान निरंजनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज, अखाड़े के सचिव रवींद्र पुरी महाराज समेत बड़ी संख्या में साधु-संत शामिल होंगे.

वहीं, निरंजनी अखाड़े के सचिव और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने बताया कि निरंजनी अखाड़े की पेशवाई दिव्य और भव्य होगी. पेशवाई की अगुवाई सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे.

निरंजनी अखाड़े की भव्य पेशवाई

निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने बताया कि पेशवाई में इलाहाबाद से लाए गए चांदी के तख्तों के ताज हरिद्वार पहुंच गए हैं. नासिक से एक बड़ा बैंड भी पेशवाई के लिए मंगाया गया है. पेशवाई में उत्तराखंड की सभ्यता और संस्कृति से जुड़े लोक कलाकारों को भी बुलाया गया है, जो अपनी अपनी झांकियां प्रस्तुत करेंगे.

पढ़ें :-निरंजनी और आनंद अखाड़े में 52 फीट की धर्मध्वजा स्थापित, कुंभ मेले का आगाज

धर्मनगरी हरिद्वार में आज का दिन बेहद अहम होने वाला है क्योंकि पूरे राजसी वैभव के साथ श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के साधु-संतों की शाही पेशवाई नगर भ्रमण पर निकलेगी और पूरे हरिद्वार में इसका भव्य स्वागत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details