अमृतसर: अजनाला थाने पर खालिस्तानी समर्थकों के बवाल के बाद पंजाब पुलिस का यू-टर्न देखने को मिला है. अमृतसर एसएसपी ने शुक्रवार को बताया कि लवप्रीत तूफान को छोड़ा जाएगा, क्योंकि उसने सबूत पेश किए हैं कि वह एक मामले में मौके पर मौजूद नहीं था. हालात को देखते हुए इलाके में एहतियातन भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
एसआईटी करेगी जांच:वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल के साथियों पर दर्ज मामलों की जांच अब विशेष जांच दल (एसआईटी) करेगा. पुलिस के इस आश्वासन के बावजूद प्रदर्शनकारी थाने के बाहर अपना धरना जारी रखे हुए हैं. पंजाब पुलिस के बॉर्डर जोन के आईजी मुनीश चावला और अमृतसर (ग्रामीण) के एसएसपी सतिंदर सिंह का कहना है कि वारिस पंजाब दे के प्रतिनिधियों के साथ पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई है.
संगठन के कार्यकर्ताओं ने हड़ताल वापस लेने पर सहमति जताई और आश्वासन दिया कि कार्यकर्ता किसी भी सूरत में माहौल खराब नहीं करेंगे. पुलिस की ओर से कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शुक्रवार सुबह संगठन कार्यकर्ता लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान को छोड़ा जाएगा. मामले को खारिज कर इसकी तह तक जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों और संगठन के प्रतिनिधियों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत हुई. इस दौरान उनके साथ अमृतसर के पुलिस आयुक्त जसकरन सिंह सहित विभिन्न पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. अमृतपाल को खालिस्तानी समर्थक बताया जाता है.