हैदराबाद : हैदराबाद शहर में आज एक दुर्लभ 'जीरो शैडो डे' होगा. दोपहर 12 बजकर 12 मिनट से 12 बजकर 14 मिनट तक यानी 2 मिनट के हमारी परछाई गायब हो जाएगी. अधिकारियों ने कहा कि भले ही सूरज हर दिन दोपहर में ऊपर की ओर जाता हुआ दिखाई देता है लेकिन हर रोज वह हमारे ठीक ऊपर नहीं होता. वैज्ञानिकों के मुताबिक, पृथ्वी गोलाकार होने के कारण सूर्य की किरणें भूमध्य रेखा पर दोपहर के समय ही पड़ती हैं. बताया जाता है कि यह विशेष स्थिति, पृथ्वी की घूमने की धुरी के झुकाव के कारण बनती है.
पृथ्वी, सूर्य के परिक्रमा तल के लंबवत होने की बजाय उससे 23.5 डिग्री तक झुकी होती है. इसी वजह से हर दिन दोपहर में सूर्य हमारे सिर के ठीक ऊपर नहीं आ पाता है. लेकिन, कर्क रेखा और मकर रेखा के बीच के स्थान पर पृथ्वी पर साल में दो बार ऐसा होता है, जब पृथ्वी पर सूरज की रोशनी एकदम संभवत पड़ती है. यानी कर्क रेखा और मकर रेखा के बीच के स्थानों पर साल में दो बार जीरो शैडो डे आता है.
इस समय, पृथ्वी का झुकाव लगभग 23.5 डिग्री है, इसलिए भूमध्य रेखा के सभी डिग्री उत्तर और दक्षिण में दोपहर में सूर्य सीधे सिर के ऊपर चला जाता है. उन्होंने कहा कि साल में दो बार जीरो शैडो मूवमेंट होगा.